HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Singhare ke aate ka bada: सिंघाड़े के आटे से ऐसे बनाएं व्रत में खाने वाले बड़े, ये है आसान सी रेसिपी

Singhare ke aate ka bada: सिंघाड़े के आटे से ऐसे बनाएं व्रत में खाने वाले बड़े, ये है आसान सी रेसिपी

अगर आपने भी नवरात्रि के नौ दिनों तक का व्रत रखा है, तो आज हम आपके लिए खास सिंघाड़े के आटे और आलू से बड़े बनाने की रेसिपी लेकर आये है। व्रत के दौरान आमतौर पर कुछ गिनी चुनी चीजें ही लोग बनाकर खाते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Singhare ke aate ka bada:अगर आपने भी नवरात्रि के नौ दिनों तक का व्रत रखा है, तो आज हम आपके लिए खास सिंघाड़े के आटे और आलू से बड़े बनाने की रेसिपी लेकर आये है। व्रत के दौरान आमतौर पर कुछ गिनी चुनी चीजें ही लोग बनाकर खाते हैं।अगर आपकी कुछ नया और अच्छा खाने का मन कर रहा है तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सिंघाड़े के आटे के व्रत में खाने वाले बड़े बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Recipe of Falahari Appam: नवरात्रि व्रत में ऐसे बनाएं व्रत में खाया जाने वाला अप्पम, पढ़ें फलाहारी अप्पम की रेसिपी

सिंघाड़े के आटे के आलू बड़े बनाने के लिए सामग्री

सिंघाड़ा
आलू उबले हुए
नमक
अजवाइन
चुटकी भर सोडा

सिंघाड़े के आटे के आलू बड़े बनाने का तरीका

सिंघाड़े के आटे के आलू बड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 1 चम्मच घी गर्म करे, उसमें जीरा, हरी मिर्च, अदरक डालें। इसके बाद इसमें मूंगफली डालकर भूनें। अब इसमें आलू मैश करके डालें, नमक डालें और हल्का ब्राउन होने तक भूनें। इसके बाद इसमें हरी धनिया डालें और गैस बंद कर दें।

पढ़ें :- Vrat me khane wala aloo ka paratha: नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक कर रही है सिर्फ फलाहारी भोजन, तो ट्राई करें व्रत में खाया जाने वाला आलू का पराठा

सिंघाड़े के आटे के आलू बड़े बनाने की विधि- सबसे पहले 1 कप सिंघाड़े का आटा लें, उसमें नमक, अजवाइन, चुटकी भर सोडा डालकर, भजिये जैसा पतला घोल बना लें। अब ऊपर बताई गई आलू की सब्जी की तरह ही, आलू बड़े की अंदर की फिलिंग तैयार करें। इन आलू के गोल गोल लड्डू बनाकर, इसे सिंघाड़े आटे के घोल में डीप करें। अब इसे घी में डीप फ्राई करें। अंत में गर्मागर्म हरी चटनी के साथ खाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...