1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजम खान के बसपा में जाने को लेकर सामने आया शिवपाल यादव का बड़ा बयान, साफ हो गई सभी तस्वीरें

आजम खान के बसपा में जाने को लेकर सामने आया शिवपाल यादव का बड़ा बयान, साफ हो गई सभी तस्वीरें

पिछले कई दिनों से लोग कयास लगा रहे जेल से छूटने के बाद आजम खान बसपा का दामन थाम लेंगे। इसको पर मंगलवार जसंवत नगर विधायक और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि आजम खान को सरकार ने गलत सजाएं दी थी, लेकिन अदालत ने उन्हे मुकदमों में बड़ी राहत दी है।

By Satish Singh 
Updated Date

इटावा। पिछले कई दिनों से लोग कयास लगा रहे जेल से छूटने के बाद आजम खान (Azam Khan) बसपा का दामन थाम लेंगे। इसको पर मंगलवार जसंवत नगर विधायक और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (SP National General Secretary Shivpal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि आजम खान को सरकार ने गलत सजाएं दी थी, लेकिन अदालत ने उन्हे मुकदमों में बड़ी राहत दी है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

जसवंत नगर विधायक शिवपाल यादव ने कहा ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर गंभीर आरोप है। उन्होने कहा कि आजम खान को सरकार ने गलत सजाएं दी थीं, लेकिन अदालत ने सभी मुकदमों में राहत दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि हम अदालत के इस फैसले का स्वागत करते हैं। वहीं आजम खान के बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) में जाने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि यह सब झूठी बातें और अफवाह है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूरी तरह से उनकी मदद कर रही है।

बता दें कि बीते दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा थी कि आजम परिवार के कुछ सदस्यों ने कुछ दिन पहले दिल्ली में बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) से मुलाकात की है। दावा यह भी किया गया कि आजम खान के परिवार के ही बहुत ही करिबी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Congress MP Priyanka Gandhi) से फोन पर बात की है। इन दावों और चर्चाओं पर आजम परिवार की ओर से कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। वहीं समाजवादी पार्टी के कई नेता इन दावों को खारिज कर चुके हैं। सपा सांसद रुचि वीरा ने भी कहा कि आजम खान कहीं नहीं जा रहे हैं।

 

पढ़ें :- Makar Sankranti 2026 : बनारस में सपा कार्यकर्ताओं ने रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, बोले- 2027 में बदलेगी सत्ता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...