आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) पिछले कुछ दिनों में 'पानी-पानी' हो चुका है। एक तरफ जहां भारत ने उसका पानी बंद करके प्यासे मारने का इंतजाम कर दिया तो दूसरी तरफ सेना से कभी ना भूल सकने वाली चोट आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाकर दी है। रही सही कसर सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं ने पूरी की।
नई दिल्ली। आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) पिछले कुछ दिनों में ‘पानी-पानी’ हो चुका है। एक तरफ जहां भारत ने उसका पानी बंद करके प्यासे मारने का इंतजाम कर दिया तो दूसरी तरफ सेना से कभी ना भूल सकने वाली चोट आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाकर दी है। रही सही कसर सोशल मीडिया यूजर्स और नेताओं ने पूरी की। औवैसी और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जिस तरह पाकिस्तान के जख्मों पर नमक रगड़ी उसकी भी चर्चा खूब हो रही है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता शोएब जमई (Shoaib Jamai) ने एक बार फिर पाकिस्तान की गजब बेइज्जती की है।
दरअसल, भारत (India) में मुसलमानों की आवाज को मुखरता से उठाते हुए अक्सर मोदी सरकार (Modi Government) की तीखी आलोचना करने वाले असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान से खिलाफ जंग में सरकार का मजबूती से साथ दिया और पड़ोसी मुल्क को खूब आईना दिखाया। इससे ओवैसी पाकिस्तान (Pakistan) के सोशल मीडिया यूजर्स और कुछ मौलवी-नेताओं के निशाने पर आ गए। अब दिल्ली के एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई (AIMIM State President Shoaib Jamai) ने पाकिस्तान (Pakistan) को उसकी औकात और असलियत बताई है।
Strong reply to Pakistani thugs n influencers who criticize Indian muslims and Asaduddin Owaisi sb पाकिस्तान जैसे नाकाम मुल्क के लिए हमारा यह पैगाम!
जो पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर और उलेमा असदुद्दीन ओवैसी साहब की आलोचना कर रहे हैं… एक एक बात का जवाब तसल्ली से दिया गया है। pic.twitter.com/UXDS073mot— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) May 12, 2025
जमई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं इनसे पूछना चाहता हूं आपका अपने मुल्क के बारे में क्या ख्याल है। आप जिस टू नेशन थ्योरी (Two Nation Theory) की बात कर रहे हैं, क्या पाकिस्तान (Pakistan) में फौज ने लाल मस्जिद पर गोली नहीं चलाई, केपी में नौजवानों को नहीं मारा? आज बलूचिस्तान तु्म्हारी फौज-सरकार के खिलाफ क्यों है? पीओके (POK) में लोग तुम्हारे खिलाफ हैं। सिंध में अलग राजनीति चल रही है।पाकिस्तान (Pakistan) के सिर्फ पंजाब का वर्चस्व चलेगा? आपको लगता है पाकिस्तान (Pakistan) सिर्फ उतना ही है, बाकी तो सेना के खिलाफ हैं।’
जमाई ने पाकिस्तान (Pakistan) को लताड़ते हुए कहा, ‘तुम एक असफल देश हो, क्या आपके पास नैतिकता है भारत के मुसलमानों को ज्ञान देने का? भारत का मुसलमान फक्र के साथ पूरी दुनिया में सर उठाकर जीता है। भारत का मुसलमान सऊदी जाता है तो ऊंचे पदों पर काम करता है। हिन्दुस्तान के मुसलमानों को मक्का और मदीना में भिखारी बनाकर नहीं भेजा जाता है। लेकिन पाकिस्तान के लोगों को निर्देश दिया जाता है कि उमरा पर जाएं तो भीख ना मांगें। तब तुम्हारा सिर शर्म से नहीं झुगता। मिडिल ईस्ट (Middle East) में सारे थर्ड क्लास जॉब पाकिस्तानी करते हैं। मैं अमेरिका में था, पाकिस्तानी वहां अपनी पहचान नहीं बताते।’
जमई यहीं नहीं रुके और पड़ोसी को आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी छवि ऐसी बन गई है। चोर तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, चंडाल तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, धोखेबाज तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, फ्रॉर्ड का कारोबार करने वाले तुम्हारे यहां सबसे ज्यादा, तुम कहते हो हम मुसलमान हैं, हमने कौम का नाम सबसे ज्यादा रोशन किया। सबसे बड़ी पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) तो तुम्हारे यहां चल रही है, दुनिया में सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले नेशन में तुम हो, शर्म आती है तुम्हें? सबसे ज्यादा गंदगी और करप्शन है आपके यहां। रातोंरात औरतें नचवाई जाती हैं और तुम्हारे फौजी अफसर देखते हैं। यह तुमको दिखता नहीं। तुम नैतिक, सामाजिक और धार्मिक रूप से करप्ट हो।
उन्होने आगे कहा, कि तुमने मुसलमानों को मारा, तुमने ईसाइयों को मारा, तुमने धार्मिक अल्पसंख्यकों को मारा। आप तो एक दूसरे मुसलमान को देखना नहीं चाहते। भारत का कौन सा मुसलमान दूसरे की मस्जिद में बम फेंकता है? लेकिन आप कर रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में इतने धमाके हो रहे हैं, शिया के नाम पर सुन्नी के नाम पर। अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ तुम्हारा ठीक नहीं चल रहा है, क्या मुसलमान देश नहीं है, ईरान के साथ तुम्हारा ठीक नहीं है।