HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शोभिक गोयल/ ओपी चेन्स ने फर्जीवाड़ा कर अपने पार्टनरों से हथियाई जमीन,पीड़ितों को पुलिस व प्रशासन देता है केवल आश्वासन, न्याय की उम्मीद केवल मुख्यमंत्री से

शोभिक गोयल/ ओपी चेन्स ने फर्जीवाड़ा कर अपने पार्टनरों से हथियाई जमीन,पीड़ितों को पुलिस व प्रशासन देता है केवल आश्वासन, न्याय की उम्मीद केवल मुख्यमंत्री से

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन ये निर्देश आगरा में बैठे अफसरों को गले नहीं उतर रहा है। यहां पर किसान की जमीन को जबरन कब्जा कर लिया जाता है और उसे बिल्डर को बेंच भी दिया जाता है। किसान अपनी अर्जी लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल, आगरा विकास प्राधिकरण के अफसरों और बिल्डर के मिलीभगत ने एक किसान को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन ये निर्देश आगरा में बैठे अफसरों को गले नहीं उतर रहा है। यहां पर किसान की जमीन को जबरन कब्जा कर लिया जाता है और उसे बिल्डर को बेंच भी दिया जाता है। किसान अपनी अर्जी लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल, आगरा विकास प्राधिकरण के अफसरों और बिल्डर के मिलीभगत ने एक किसान को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- अमेरिका में EVM की विश्वसनीयता पर उठे सवाल: रणदीप सुरजेवाला बोले-चुनाव आयोग और पीएम मोदी दें देश को जवाब

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-yogesh-mahajan-is-stumbling-from-door-to-door-to-take-possession-of-his-own-land-officials-are-filing-false-reports-at-the-behest-of-shobhik-goyal/

आगरा में अफसरों की मिलीभगत से बड़े बिल्डर ओपी चेन्स का मालिक शोभिक गोयल ने करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेजों से हथिया ली। इस​की एफआईआर पुलिस कमिश्नरेट आगरा में शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने 24 मई 2024 को थाना हरिपर्वत में विभिन्न धाराओं में दर्ज करवाई है।

https://hindi.pardaphash.com/why-is-agra-police-administration-bowing-down-before-op-chans-shobhik-goyal-hearing-is-not-happening-even-after-court-order/?preview_id=628838&preview_nonce=4ccc23be2a&_thumbnail_id=578726&preview=true

शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने बताया कि पार्टनरशिप में पार्टनर मेरी मृत माता श्रीमती हीरा देवी की जगह अभियुक्त शोभिक गोयल ‌ने छलपूर्वक अपने पिता अशोक कुमार गोयल का नाम डलवाकर मेरे विधिक अधिकार एवं पैतृक सम्पति से मुझे वंचित कर दिया। जबकि दिनांक 02.07.2013 को भारत नगर हाउसिंग, पेन में AAMF9466 इसकी पार्टनरशिप डीड बनाई गयी जिसमें 1. हीरा देवी पत्नी श्री कैलाश चन्द, 2. मून गोल पुत्र श्री ओमप्रकाश गोगल, 3. शोभिक गोयल पुत्र श्री अशोक कुमार गोयल, पार्टनर बनाये गये, जिसमे संयुक्त रूप से यह निर्णय हुआ था कि मेरी यानि सतीश कुमार गोयल की जगह मेरी मां श्रीमती हीरा देवी का नाम डाल दिया जाए जिसमे मुझे कोई आपति नहीं थी क्योंकि वह मेरी तरफ से मेरे हिस्से का प्रतिनिधित्व कर रही थी।

पढ़ें :- मानवता के साथ खिलवाड़: धारावी के लाखों परिवार लैंडफिल में कैसे बिताएंगे जीवन? प्रगयाराज में भी Ecostan कंपनी ने लोगों के जीवन को संकट में डाला

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-who-will-listen-to-the-complaint-now-the-builder-has-banned-worship-in-the-temple-he-is-grabbing-the-land-with-fake-documents/

सतीश कुमार गोयल ने बताया कि मेरी माता श्रीमती हीरा देवी की मृत्यु दिनांक 01.05.2021 को होने के पश्चात् अभियुक्त शोभिक गोयल ने धोखाधड़ी करते हुए दिनांक 18.05.2021 को भारत नगर हाउसिंग की पार्टनरशिप की डीड बदली गई, जिसमे पार्टनर मेरी मृत माता श्रीमती हीरा देवी की जगह छलपूर्वक उसने अपने पिता अशोक कुमार गोयल का नाम डलवा दिया और मेरे विधिक अधिकार एवं पैतृक संपत्ति से मुझे वंचित कर दिया।

https://hindi.pardaphash.com/why-is-agra-police-administration-bowing-down-before-op-chans-shobhik-goyal-hearing-is-not-happening-even-after-court-order/?preview_id=628838&preview_nonce=4ccc23be2a&_thumbnail_id=578726&preview=true

यह बदली हुई पार्टनरशिप डीड दोनों अभियुक्तों ने भारत नगर हाउसिंग के बैंक अकाउंट में भी इस्तेमाल की है। बैंक अकाउंटी की सूची अनुलग्नक है। जब उक्त घटना के बारे में मुझे ज्ञात हुआ उसके पश्चात् मैंने दोनों अभियुक्तों अशोक कुमार गोयल व शोभिक गोयल से विनती करी कि ऐसा न करें और उक्त पार्टनरशिप ही में मेरी माता की जगह मेरा नाम डलवा दिया जाए जिस पर वह मुझे झूठे आश्वासन देते रहे कि कुछ समय बाद अपना नाम हटाकर तुम्हारा नाम डलवा देंगे क्योंकि यह हमने कुछ समय के लिए ही किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। अन्त में दोनों अभियुक्तों ‌द्वारा मुझे जान की धमकी दे कर धमकाया गया। तेरी भलाई इसी में है कि तू इसको भूल जा,हम तुझे तेरे हिस्से का कुछ नहीं देंगे जो भी तू कर सकता है कर ले और अगर तूने अब परेशान किया तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मरवा देंगे। शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने थाने में दर्ज एफआईआर में गुहार लगाई है कि पुलिस उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को उसका हक व हिस्सा दिलाने की कृपा करें व दोनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायविधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें कठोर से कठोर दंड दिलवायें।

https://hindi.pardaphash.com/why-is-agra-administration-bowing-before-shobhik-goyal-during-yogi-raj-even-after-high-court-stay-shri-radhakrishna-ji-maharaj-is-selling-the-temple-land/?preview_id=616035&preview_nonce=5c2d71f4b5&_thumbnail_id=616036&preview=true

पढ़ें :- तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी BJP और AIADMK, अमित शाह का बड़ा ऐलान

आगरा के योगेश महाजन अपनी ही जमीन पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और अधिकारी भी भूमाफिया शेाभिक गोयल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। भूमाफिया के इशारे पर ही अधिकारी पीड़ित की शिकायत पर उसके विपरित रिपोर्ट लगा रहे हैं, जिसके कारण अब पीड़ित का न्याय व्यवस्था से सवाल उठने लगा है।

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-why-is-the-administration-protecting-the-land-mafia-accused-in-the-land-auction-scam-in-sikandra-yojana-agra/?preview_id=591508&preview_nonce=ed5deae34f&_thumbnail_id=489166&preview=true

पीड़ित योगेश महाजन ने आईजीआरएस के जरिए राजस्व विभाग से शिकायत करते हुए अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की थी। योगेश महाजन की शिकायत पर लेखपाल समेत राजस्व विभाग के अधिकारी पीड़ित की शिकायत की पूरी तरह से अनदेखी कर आरोपी शोभिक गोयल के पक्ष में ही अपनी रिपोर्ट लगा रहे हैं। पीड़ित अधिकारियों की इस रवैए से काफी आहत है।योगेश महाजन का कहना है कि, उक्त जमीन पर उनका 2016 तक कब्जा था लेकिन इसके बाद अब उन जमीनों पर शोभिक गोयल का कब्जा है। पीड़ित जब अपनी जमीन पर कब्जे की शिकातय करता है तो अधिकारी आरोपी के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। ऐसे में पीड़ित को कहां से न्याय मिल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियों पर नकेल कसने की बात कहते हैं लेकिन आगार के अधिकारी भूमाफिया शोभिक गोयल के पक्ष में ही सीधे खड़े हैं।

https://hindi.pardaphash.com/attack-on-hindu-faith-in-yogi-raj-builder-shobhik-goyal-grabbed-temple-land-with-fake-documents-now-banned-worship/?preview_id=618258&preview_nonce=fc24015adc&_thumbnail_id=618260&preview=true

शोभिक गोयल ने बनाया एन्थम का बड़ा गेट और मार्केट

पीड़ित ने बताया कि, उसकी जमीन पर आरोपी शोभिक गोयल ने एन्थम का एक बड़ा गेट एवं मार्केट भी बनाया है। पीड़ित का कहना है कि, खसरा सं0 713 व 714 मौजा गैलाना, आगरा की भूमि पर बिल्डर शोभिक गोयल द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए प्रार्थी को उसके भूखण्ड संख्या 6 व 7 पर कब्जा दिलाए जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने 2036 ओलंपिक को लेकर दिया बड़ा संकेत, बोले- इसका आयोजन भारत में होगा, काशी के खिलाड़ी करें मेडल के लिए तैयारी

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-land-mafia-is-selling-government-land-worth-hundreds-of-crores-in-agra-yogi-government-is-not-taking-action/?preview_id=511300&preview_nonce=cd4dc38d18&_thumbnail_id=511308&preview=true

हाल ही में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यायल अधीक्षण अभियंता, आगरा वृत्त अतुल कुमार सिंह ने शिकायत कर्ता योगेश महाजन को बताया कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली उ०प्र० के माध्यम से शिकायत संख्या-60000250018979 प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत वृत्त कार्यालय के पत्रांक-491/आई०जी०आर०एस०/105 दिनांक 13.02.2025 द्वारा सम्पत्ति प्रबन्धक (सिकन्दरा), आगरा को तथ्यात्मक आख्या समयान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में सम्पत्ति प्रबन्धक (सिकन्दरा), आगरा द्वारा आख्या प्रेषित की गयी जो निम्नवत् है-

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-why-is-the-administration-protecting-the-land-mafia-accused-in-the-land-auction-scam-in-sikandra-yojana-agra/?preview_id=591508&preview_nonce=ed5deae34f&_thumbnail_id=489166&preview=true

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण में शासन स्तर से जांच गठित की गयी थी। जिसके क्रम में उक्त जांच हेतु आवश्यक अभिलेखों / प्रपत्रों की छायाप्रतियों एवं विस्तृत आख्या सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय के पत्रांक-1354 दिनांक 04.08.2022 द्वारा परिषद मुख्यालय लखनऊ व वित्त नियन्त्रक, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा को सम्पत्ति कार्यालय के पत्रांक-1518 दिनांक 04.08.2023 द्वारा प्रेषित की गयी थी।

https://hindi.pardaphash.com/agra-news-for-four-years-only-investigation-on-investigation-why-are-the-officers-kind-to-the-op-chains-group-trapped-in-the-land-auction-scam/?preview_id=495031&preview_nonce=15d1dc8106&_thumbnail_id=489166&preview=true

उक्त जांच की वर्तमान स्थिति हेतु सम्पत्ति प्रबन्धक को उचित माध्यम द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। सम्पत्ति कार्यालय (सिकन्दरा), आगरा के स्तर से कोई कार्यवाही वर्तमान में वांछित नहीं है। आप द्वारा दिये गये फीडबैक में ‘परिषद की नाम के नीचे Institution Plot पर Commercial activites कर रहा है। की शिकायत निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा से सम्बन्धित होने के कारण सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय के पत्रांक-254 दिनांक 17.02.2025 द्वारा निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा शिकायत प्रेषित की गयी।

https://hindi.pardaphash.com/why-is-the-government-kind-to-shobhik-goyal-who-did-crores-of-land-scam-even-in-yogi-government/?preview_id=395594&preview_nonce=ac016d946f&_thumbnail_id=395599&preview=true

पढ़ें :- रोजगार प्रोत्साहन योजना पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा-जब देश में बेरोजगारी चरम पर, तब भी सरकार की लापरवाही शर्मनाक

उक्त शिकायत के क्रम में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा के पत्रांक-305/आई०जी०आर०एस०/55 दिनांक 18.02.2025 द्वारा शिकायत के निस्तारण हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें अवगत कराया गया है कि परिषद की सिकन्दरा योजना, आगरा के सेक्टर-15 स्थित ऐन्थम कालोनी में नियोजित संस्थागत भूखण्डों पर भू-उपयोग से विपरीत किये गये निर्माणों के विरुद्ध परिषद की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही प्रगति में है।

https://hindi.pardaphash.com/agra-when-will-the-bulldozer-run-on-the-land-mafia-who-bought-crores-of-land-in-cash-the-officers-are-saving-even-in-the-yogi-government/?preview_id=434320&preview_nonce=7d76b06f38&_thumbnail_id=434321&preview=true

हमारे सूत्रों ने बताया कि शोभिक गोयल ने आगरा विश्वविद्यालय के ‌सेंट जॉन्स में बीकाम में एडमिशन लेते समय फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाया है। जिसके बाद उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीकाम व एमकाम की डिग्री हासिल कर ली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...