यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन ये निर्देश आगरा में बैठे अफसरों को गले नहीं उतर रहा है। यहां पर किसान की जमीन को जबरन कब्जा कर लिया जाता है और उसे बिल्डर को बेंच भी दिया जाता है। किसान अपनी अर्जी लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल, आगरा विकास प्राधिकरण के अफसरों और बिल्डर के मिलीभगत ने एक किसान को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
आगरा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जे को लेकर लगातार निर्देश दे रहे हैं लेकिन ये निर्देश आगरा में बैठे अफसरों को गले नहीं उतर रहा है। यहां पर किसान की जमीन को जबरन कब्जा कर लिया जाता है और उसे बिल्डर को बेंच भी दिया जाता है। किसान अपनी अर्जी लगाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। दरअसल, आगरा विकास प्राधिकरण के अफसरों और बिल्डर के मिलीभगत ने एक किसान को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।
आगरा में अफसरों की मिलीभगत से बड़े बिल्डर ओपी चेन्स का मालिक शोभिक गोयल ने करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी दस्तावेजों से हथिया ली। इसकी एफआईआर पुलिस कमिश्नरेट आगरा में शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने 24 मई 2024 को थाना हरिपर्वत में विभिन्न धाराओं में दर्ज करवाई है।
शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने बताया कि पार्टनरशिप में पार्टनर मेरी मृत माता श्रीमती हीरा देवी की जगह अभियुक्त शोभिक गोयल ने छलपूर्वक अपने पिता अशोक कुमार गोयल का नाम डलवाकर मेरे विधिक अधिकार एवं पैतृक सम्पति से मुझे वंचित कर दिया। जबकि दिनांक 02.07.2013 को भारत नगर हाउसिंग, पेन में AAMF9466 इसकी पार्टनरशिप डीड बनाई गयी जिसमें 1. हीरा देवी पत्नी श्री कैलाश चन्द, 2. मून गोल पुत्र श्री ओमप्रकाश गोगल, 3. शोभिक गोयल पुत्र श्री अशोक कुमार गोयल, पार्टनर बनाये गये, जिसमे संयुक्त रूप से यह निर्णय हुआ था कि मेरी यानि सतीश कुमार गोयल की जगह मेरी मां श्रीमती हीरा देवी का नाम डाल दिया जाए जिसमे मुझे कोई आपति नहीं थी क्योंकि वह मेरी तरफ से मेरे हिस्से का प्रतिनिधित्व कर रही थी।
सतीश कुमार गोयल ने बताया कि मेरी माता श्रीमती हीरा देवी की मृत्यु दिनांक 01.05.2021 को होने के पश्चात् अभियुक्त शोभिक गोयल ने धोखाधड़ी करते हुए दिनांक 18.05.2021 को भारत नगर हाउसिंग की पार्टनरशिप की डीड बदली गई, जिसमे पार्टनर मेरी मृत माता श्रीमती हीरा देवी की जगह छलपूर्वक उसने अपने पिता अशोक कुमार गोयल का नाम डलवा दिया और मेरे विधिक अधिकार एवं पैतृक संपत्ति से मुझे वंचित कर दिया।
यह बदली हुई पार्टनरशिप डीड दोनों अभियुक्तों ने भारत नगर हाउसिंग के बैंक अकाउंट में भी इस्तेमाल की है। बैंक अकाउंटी की सूची अनुलग्नक है। जब उक्त घटना के बारे में मुझे ज्ञात हुआ उसके पश्चात् मैंने दोनों अभियुक्तों अशोक कुमार गोयल व शोभिक गोयल से विनती करी कि ऐसा न करें और उक्त पार्टनरशिप ही में मेरी माता की जगह मेरा नाम डलवा दिया जाए जिस पर वह मुझे झूठे आश्वासन देते रहे कि कुछ समय बाद अपना नाम हटाकर तुम्हारा नाम डलवा देंगे क्योंकि यह हमने कुछ समय के लिए ही किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। अन्त में दोनों अभियुक्तों द्वारा मुझे जान की धमकी दे कर धमकाया गया। तेरी भलाई इसी में है कि तू इसको भूल जा,हम तुझे तेरे हिस्से का कुछ नहीं देंगे जो भी तू कर सकता है कर ले और अगर तूने अब परेशान किया तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मरवा देंगे। शिकातकर्ता सतीश कुमार गोयल ने थाने में दर्ज एफआईआर में गुहार लगाई है कि पुलिस उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को उसका हक व हिस्सा दिलाने की कृपा करें व दोनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायविधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें कठोर से कठोर दंड दिलवायें।
आगरा के योगेश महाजन अपनी ही जमीन पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और अधिकारी भी भूमाफिया शेाभिक गोयल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। भूमाफिया के इशारे पर ही अधिकारी पीड़ित की शिकायत पर उसके विपरित रिपोर्ट लगा रहे हैं, जिसके कारण अब पीड़ित का न्याय व्यवस्था से सवाल उठने लगा है।
पीड़ित योगेश महाजन ने आईजीआरएस के जरिए राजस्व विभाग से शिकायत करते हुए अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की थी। योगेश महाजन की शिकायत पर लेखपाल समेत राजस्व विभाग के अधिकारी पीड़ित की शिकायत की पूरी तरह से अनदेखी कर आरोपी शोभिक गोयल के पक्ष में ही अपनी रिपोर्ट लगा रहे हैं। पीड़ित अधिकारियों की इस रवैए से काफी आहत है।योगेश महाजन का कहना है कि, उक्त जमीन पर उनका 2016 तक कब्जा था लेकिन इसके बाद अब उन जमीनों पर शोभिक गोयल का कब्जा है। पीड़ित जब अपनी जमीन पर कब्जे की शिकातय करता है तो अधिकारी आरोपी के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। ऐसे में पीड़ित को कहां से न्याय मिल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियों पर नकेल कसने की बात कहते हैं लेकिन आगार के अधिकारी भूमाफिया शोभिक गोयल के पक्ष में ही सीधे खड़े हैं।
शोभिक गोयल ने बनाया एन्थम का बड़ा गेट और मार्केट
पीड़ित ने बताया कि, उसकी जमीन पर आरोपी शोभिक गोयल ने एन्थम का एक बड़ा गेट एवं मार्केट भी बनाया है। पीड़ित का कहना है कि, खसरा सं0 713 व 714 मौजा गैलाना, आगरा की भूमि पर बिल्डर शोभिक गोयल द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए प्रार्थी को उसके भूखण्ड संख्या 6 व 7 पर कब्जा दिलाए जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।
हाल ही में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यायल अधीक्षण अभियंता, आगरा वृत्त अतुल कुमार सिंह ने शिकायत कर्ता योगेश महाजन को बताया कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली उ०प्र० के माध्यम से शिकायत संख्या-60000250018979 प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत वृत्त कार्यालय के पत्रांक-491/आई०जी०आर०एस०/105 दिनांक 13.02.2025 द्वारा सम्पत्ति प्रबन्धक (सिकन्दरा), आगरा को तथ्यात्मक आख्या समयान्तर्गत उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में सम्पत्ति प्रबन्धक (सिकन्दरा), आगरा द्वारा आख्या प्रेषित की गयी जो निम्नवत् है-
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण में शासन स्तर से जांच गठित की गयी थी। जिसके क्रम में उक्त जांच हेतु आवश्यक अभिलेखों / प्रपत्रों की छायाप्रतियों एवं विस्तृत आख्या सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय के पत्रांक-1354 दिनांक 04.08.2022 द्वारा परिषद मुख्यालय लखनऊ व वित्त नियन्त्रक, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा को सम्पत्ति कार्यालय के पत्रांक-1518 दिनांक 04.08.2023 द्वारा प्रेषित की गयी थी।
उक्त जांच की वर्तमान स्थिति हेतु सम्पत्ति प्रबन्धक को उचित माध्यम द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। सम्पत्ति कार्यालय (सिकन्दरा), आगरा के स्तर से कोई कार्यवाही वर्तमान में वांछित नहीं है। आप द्वारा दिये गये फीडबैक में ‘परिषद की नाम के नीचे Institution Plot पर Commercial activites कर रहा है। की शिकायत निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा से सम्बन्धित होने के कारण सम्पत्ति प्रबन्ध कार्यालय के पत्रांक-254 दिनांक 17.02.2025 द्वारा निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा शिकायत प्रेषित की गयी।
उक्त शिकायत के क्रम में अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड आगरा-01, आगरा के पत्रांक-305/आई०जी०आर०एस०/55 दिनांक 18.02.2025 द्वारा शिकायत के निस्तारण हेतु पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें अवगत कराया गया है कि परिषद की सिकन्दरा योजना, आगरा के सेक्टर-15 स्थित ऐन्थम कालोनी में नियोजित संस्थागत भूखण्डों पर भू-उपयोग से विपरीत किये गये निर्माणों के विरुद्ध परिषद की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही प्रगति में है।
हमारे सूत्रों ने बताया कि शोभिक गोयल ने आगरा विश्वविद्यालय के सेंट जॉन्स में बीकाम में एडमिशन लेते समय फर्जी शैक्षिक दस्तावेज लगाया है। जिसके बाद उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बीकाम व एमकाम की डिग्री हासिल कर ली है।