HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. चौंकाने वाले आकड़े सामने आए…..कम होने की बजाय बढ़ रहा है कुपोषण

चौंकाने वाले आकड़े सामने आए…..कम होने की बजाय बढ़ रहा है कुपोषण

मध्यप्रदेश में कुपोषण कम होने की बजाय बढ़ रहा है। दरअसल पोषण पखवाड़े के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये है इसमें यह खुलासा हुआ

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुपोषण कम होने की बजाय बढ़ रहा है। दरअसल पोषण पखवाड़े के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये है इसमें यह खुलासा हुआ है कि सरकारी योजनाएं संचालित होने के बाद भी कुपोषण कम नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें :- कथावाचक पंडित मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार...बयान पर बचा बवाल

जो आंकड़े सामने आये है उसके अनुसार जहां प्रदेश में 2025 में कम वजन वाले बच्चों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, जबकि इसी अवधि में कम वजन वाले बच्चों की संख्या में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह दर्शाता ह कि राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में कुपोषण पिछले एक साल में थोड़ा बढ़ा है। वहीं शिवपुरी, अशोकनगर में आधे से अधिक बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। पोषण ट्रैकर ऐप के अनुसार, मार्च 2024 में राज्य में कम वजन वाले बच्चों का प्रतिशत 23 था। इस साल मार्च में यह बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया।

बौने बच्चों का प्रतिशत 41 प्रतिशत हो गया

इसी अवधि में बौने बच्चों का प्रतिशत 40 प्रतिशत से बढ़कर 41 प्रतिशत हो गया। अखिल भारतीय स्तर पर, 2025 में कम वजन वाले बच्चों का प्रतिशत 16 प्रतिशत और बौने बच्चों का प्रतिशत 36 प्रतिशत था। इस प्रकार, प्रदेश में कम वजन वाले बच्चों का प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर से 7 प्रतिशत अधिक था और बौने बच्चों का प्रतिशत 16 प्रतिशत अधिक था। प्रदेश 2025 तक कम वजन वाले बच्चों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इसी अवधि में अविकसित बच्चों की संख्या में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह पता चलता है कि राज्य में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में कुपोषण पिछले एक साल की तुलना में थोड़ा बढ़ा है।

पढ़ें :- सबसे अच्छी मानी जाती है वैरायटी फिर भी सस्ता हो गया शरबती गेहूं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...