जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शेापियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में 13 मई को हुआ था।
Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शेापियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में 13 मई को हुआ था।
दरअसल, 13 मई हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकियों को मार गिराया था। ऑपरेशन में आज भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। दरअसल, सीमा पर गोलीबारी रूकने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मंलवार सुबह आठ बजे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के शीर्ष कमांडर शाहिद कुट्टे और अदनान शफी समेत तीन आतंकी मारे गए।
तीसरे आतंकी की शिनाख्त अहसान-उल हक शेक निवासी मुरन (पुलवामा) के रूप में हुई है। आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इसमें एके 47 राइफलें, मैगजीन, ग्रेनेड और अन्य सामान शामिल है।
बता दें कि, पहलगामा में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इसके बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस बीच कई आतंकियों और उनके मददगारों के घर मिट्टी में मिला दिए गए थे। पहलगाम हमले के बाद की गई कार्रवाई में कुट्टे और शफी के घरों को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया था।