आज हम आपको एक ऐसी सिंगर के बारें बताने जा रहे हैं, जिसकी आवाज में सुरों की कोकिला बसती हैं. महज 6 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली इस सिंगर का हर कोई दीवाना है. ये एक ऐसी सिंगर है जिसने अपनी गायिकी के दम पर महज 22 साल की उम्र में अरबों की संपत्ति बना ली थी. आज वो एक हाइएस्ट पेड सिंगर है.
National Award Winner Singer: आज हम आपको एक ऐसी सिंगर के बारें बताने जा रहे हैं, जिसकी आवाज में सुरों की कोकिला बसती हैं. महज 6 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली इस सिंगर का हर कोई दीवाना है. ये एक ऐसी सिंगर है जिसने अपनी गायिकी के दम पर महज 22 साल की उम्र में अरबों की संपत्ति बना ली थी. आज वो एक हाइएस्ट पेड सिंगर है.
ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि पसंदीदा श्रेया घोषाल हैं. श्रेया 22 सालों से फिल्मों में गाने गा रही हैं और आज देश की सबसे महंगी सिंगर में से एक हैं. श्रेया घोषाल ने 6 साल की उम्र से संगीत में कदम रख दिया था. उन्होंने अपना पहला गाना 17 साल की उम्र में गाया था. श्रेया अब तक करीब 3 हजार से भी ज्यादा गानें गा चुकी हैं.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं विकिपीडिया के मुताबिक, श्रेया ने हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, उर्दू, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू समेत करीब 20 भाषाओं में गाने गाए हैं, जिसमें हिंदी गानों की गिनती 1100 से भी ज्यादा है.
View this post on Instagram
श्रेया ने अपने 22 साल के करियर में 5 नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. वहीं, 7 फिल्मफेयर, 10 फिल्मफेयर साउथ, 4 बार केरल स्टेट अवॉर्ड और दो बार तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
View this post on Instagram
श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत ‘सारे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ से की थी. बता दें कि श्रेया ने सबसे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के लिए गाने रिकॉर्ड किए थे, जो काफी ज्यादा पसंद किए गए थे.