1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Shubhangi Atre ने तोड़ी 9 साल की शादी, तलाक न लेने की खुद बताई वजह

Shubhangi Atre ने तोड़ी 9 साल की शादी, तलाक न लेने की खुद बताई वजह

नई द‍िल्‍ली: टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे 9 सालों बाद अपने पति से अलग होने का फैसला कर चुकी हैं. वो प‍िछले साल से ही अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही हैं. अब सामने आया है कि वो पति से अलग तो हो चुकी हैं, लेकिन वो तलाक का रास्‍ता नहीं अपनाएंगी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई द‍िल्‍ली: टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम एक्‍ट्रेस शुभांगी अत्रे 9 सालों बाद अपने पति से अलग होने का फैसला कर चुकी हैं. वो प‍िछले साल से ही अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही हैं. अब सामने आया है कि वो पति से अलग तो हो चुकी हैं, लेकिन वो तलाक का रास्‍ता नहीं अपनाएंगी.

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

एक्‍ट्रेस ने इसकी वजह बताई है कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी इस सारे ‘भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव’ से गुजरे. शुभांगी प‍िछले कई सालों से सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का क‍िरदार न‍िभा रही हैं.


शुभांगी ने 2003 में पीयूष से इंदौर में शादी की थी. उनके पति पीयूष ड‍िज‍िटल मार्केट‍िंग में हैं. शादी के 2 साल बाद ही शुभांगी ने एक बेटी को जन्‍म द‍िया था. प‍िछले साल ही ये खबर सामने आई थी कि शुभांगी अपने पति के साथ नहीं रह रही हैं. ह‍िंदुस्‍तान टाइम्‍स ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस जोड़ी ने अपनी शादी बचाने की कोशिश की लेकिन अब वो तय कर चुके हैं कि वो साथ नहीं रह सकते.


सूत्र के ने कहा, ‘एक समय था जब इन दोनों ने पूरी कोशिश की कि वो अपनी शादी को एक दूसरा मौका दें. लेकिन जब चीजें सही नहीं हो पाईं, तो उन्‍होंने यह तय कर ल‍िया कि अब वो साथ नहीं रह सकते. लेकिन वो दोनों तलाक की प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ना चाहते.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘वो दोनों अलग हो चुके हैं और अपनी-अपनी ज‍िंदगी में आगे भी बढ़ चुके हैं. लेकिन जब बात तलाक की और कानूनी प्रक्रिया की आ रही है तो वो दोनों ही इससे पीछे हट रहे हैं क्‍योंकि वो नहीं चाहते कि इस सारे मामले में उनकी बेटी को लाया जाए. वो दोनों बेटी की खातिर एक-दूसरे के साथ सहज रहने की कोशिश में हैं.’

पढ़ें :- Paul Auster passed away : लेखक पॉल ऑस्टर का निधन , दुनिया भर में उनकी कहानियों को पसंद किया गया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...