राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार बिहार दौरे पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें दरभंगा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। इसके बाद वो एयरपोर्ट से आंबेडकर हॉस्टल निकल गए। कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उनके काफिले को जगह-जगह पर प्रशासन ने रोका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया और पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।
वहीं, प्रशासन के रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं?
बिहार में NDA की "डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार" मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं? pic.twitter.com/olYioTyeB1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
पढ़ें :- F&O बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का बन चुका है खेल, मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी: राहुल गांधी
इसके साथ ही लिखा, भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से! हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता। दरअसल, राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी वहां के प्रशासन ने उन्हें रास्ते में रोक दिया, जिसके कारण वो पैदल ही चल दिए और वहां पहुंचकर छात्रों को संबोधित किए।