मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूरापुर कस्बे में मंत्री का काफिला पहुंचा तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोककर उनका स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या भी सुनाई।
लखनऊ। योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय व्यक्ति बिजली नहीं होने की शिकायत कर रहा है। इस दौरान मंत्री शिकायत को नजरअंदाज करते हुए ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए अपनी कार में बैठकर आगे बढ़ गए। वहीं, अब इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, ये वीडियो उस समय का है जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया और उनसे अपनी शिकायत बताई।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सूरापुर कस्बे में मंत्री का काफिला पहुंचा तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोककर उनका स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या भी सुनाई।
यूपी की जनता मंत्री से: सर, हम बहुत परेशान हैं. सिर्फ 3 घंटे बिजली आती है. कुछ कीजिए…
BJP सरकार के मंत्री: बोलिए.. शंकर भगवान की जय, जय श्रीराम, जय-जय बजरंग बली.
और मंत्री जी निकल लिए 🚗 pic.twitter.com/DLbhRypOaV
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन
— Congress (@INCIndia) July 10, 2025
इसी दौरान एक व्यापारी ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि, सिर्फ तीन घंटे बिजली आती है…व्यापारी परेशान हैं। केवल तीन घंटे बिजली आ रही है.. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी। शिकायत करने पर मंत्री उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर देते हैं। साथ ही, शंकर भगवान, जय श्रीराम-जय और बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।