1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care in Holi: होली पर रंग खेलते समय ऑयली स्किन वाले लोग रखें इन बातोंं का ध्यान

Skin care in Holi: होली पर रंग खेलते समय ऑयली स्किन वाले लोग रखें इन बातोंं का ध्यान

आजकल केमिकल वाले रंगों से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। इसलिए जहां तक हो सके केमिकल वाले रंगों से बचकर रहे और हर्बल या घर में ही कलर बनाकर इस्तेमाल करें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल केमिकल वाले रंगों से स्किन में तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। इसलिए जहां तक हो सके केमिकल वाले रंगों से बचकर रहे और हर्बल या घर में ही कलर बनाकर इस्तेमाल करें।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

कलर किसी भी स्किन टाइप के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन ऑयली स्किन वालों को तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती है जैसे पिंपल, इचिंग और रैशेज आदि। ऐसे में होली में कलर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है।

बिना कलर के होली को फीका न करें। बस कुछ टिप्स को फॉलो कर लें ताकि त्यौहार का मजा किरकिरा न हो और स्किन में भी किसी तरह का नुकसान न हो। सबसे पहले ध्यान रखें कि रंग खेलते समय बार बार चेहरा न धुले आप सॉफ्ट कपड़े से पोछे। सनस्क्रीम की मोटी मोटी परत लगा कर रखें। ताकि स्किन प्रोटेक्ट करें। इसके अलावा जहां तक हो सके केमिकल फ्री हर्बल कलर का इस्तेमाल करें।

ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार ऑयली स्किन वालों के चेहरे कलर चिपक जाता है। स्किन के पोर्स के अंदर चला जाता है और इससे स्किन डैमेज होने और पिपल्स होने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके स्किन में बचा सकते है।

होली खेलने के बाद आपको उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप बेसन, हल्दी और दही का प्रयोग करें। इस उबटन को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को स्क्रब करें। इसके बाद आप चेहरे पानी से वॉश कर लें। चेहरे को एक्‍सफोलिए करने पर पोर्स ओपन हो जाएंगे इसलिए आपको चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाना चाहिए या फिर आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

होली के रंग खेलने के बाद आपको चेहरे पर भूल से भी स्‍टीम नहीं लेनी है। ऐसा करने से स्किन पर चिपके रंग में मौजूद केमिकल भांप के साथ स्किन में पेनिट्रेट हो जाते हैं। इससे भी पिंपल्स के निकलने की संभावना बढ़ जाती है। हां, आप चेहरे की लाइट मसाज जरूर कर सकती हैं।

अगर डे होली पार्टी में शामिल हुई हैं और धूप के कारण त्‍वचा बहुत ज्यादा टैन हो रही है, तो आपको कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिक्स करके चेहरे को ठीक से साफ करना चाहिए। ऐसा करने से डेड स्किन रिमूव होती है और टैनिंग भी कम हो जाती है।

होली के रंग खेलने के बाद अगर आपकी त्‍वचा डल हो गई है, तो आपको नारियल के पानी से चेहरे की मसाज करनी चाहिए और कुछ देर के लिए उसे लगा रहने देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन में चमक आ जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...