HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care Tips: चेहरे के ब्लैकहैड्स और वाइटहेड्स होंगे छूमंतर, बस हफ्ते में एक बार चेहरे पर करें स्टीम

Skin Care Tips: चेहरे के ब्लैकहैड्स और वाइटहेड्स होंगे छूमंतर, बस हफ्ते में एक बार चेहरे पर करें स्टीम

ऐसे में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चेहरे का खास ध्यान रखना बेहद जरुरी है। वैसे ब्लैक हेड्स नाक के आस पास निकलते है। ब्लैकहैड़्स तब होते है जब हमारी स्किन के पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है और ऑयल जमा होने लगता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Face steam to remove blackheads and whiteheads: ब्लैकहैड्स चेहरे पर काफी भद्दे और दंगे दिखाई देते है। चेहरा कितना ही खूबसूरत क्यों न हो अगर चेहरे पर ब्लैकहैड्स होते है तो बहुत ही भद्दा और डल दाग धब्बों नजर आने लगते है।

पढ़ें :- Skin care: घर में ऐसे तैयार करें केमिकल फ्री नेचुरल ब्लीच, चेहरे पर निखार के साथ दूर होंगे दाग धब्बे

ऐसे में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए चेहरे का खास ध्यान रखना बेहद जरुरी है। वैसे ब्लैक हेड्स नाक के आस पास निकलते है। ब्लैकहैड़्स (Blackheads) तब होते है जब हमारी स्किन के पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है और ऑयल जमा होने लगता है।

Just steam your face

इसी ऑयल और गंदगी से चेहरे के कुछ हिस्सों पर दाग धब्बे के रुप में नजर आने लगते है। जिसे हम ब्लैकहेड्स (Blackheads) कहते है। चेहरे पर बहुत गंदे दिखाई देते हैं। ऐसे में चेहरे की साफ सफाई पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।

Just steam your face

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन

चेहरे की क्लींजिंग के सबसे बेहतरीन ट्रिक है स्टीम। फेस स्टीम लेने से ब्लैकहैड्स तो हटते ही है चेहरा में गजब का ग्लो नजर आता है। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहैड्स या वाइटहैड्स (blackheads and whiteheads) होने लगे है।

Just steam your face

तो हफ्ते में एक से दो बार स्टीम जरुर लें। हालंकि इससे पूरी तरह तो चेहरे से ब्लैकहैड्स (Blackheads) नहीं हटते हैं लेकिन काफी हद तक राहत मिलती है। स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुलने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। स्किन हाइड्रेट भी होती है। ब्लैकहेड्स (Blackheads) निकालने के लिए स्टीम के बाद स्किन की क्लींजिंग करें।

Just steam your face

क्योंकि नमी से ब्लैक हैड्स और वाइटहेड्स (blackheads and whiteheads)  आसानी से साफ हो जाते हैं। स्टीम लेने के बाद फेसवॉश से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए जहां ब्लैक हेड्स हैं वहां मसाज करें। आप स्क्रब लगे चेहरे पर भी स्टीम ले सकती हैं। इसे बाद हल्के हाथों से मसाज करें।

पढ़ें :- अगर आप भी चेहरे पर लगाती हैं डेली एलोवेरा जेल, कौन सी स्किन टाइप को कितनी बार लगाना चाहिए, जान लें ये जरुरी बातें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...