HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बारिश में भी खराब नहीं होगी ये Smart Watch, एमोलेड डिस्प्ले और डिजिटल क्राउन के साथ हुई लॉन्च

बारिश में भी खराब नहीं होगी ये Smart Watch, एमोलेड डिस्प्ले और डिजिटल क्राउन के साथ हुई लॉन्च

स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज़ (Noise) ने अपनी एक और शानदार स्मार्टवॉच (SmartWatch) लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइज़ कलरफिट विजन 3 (Noise ColorFit Vision 3) को पेश किया है, जोकि कलरफिट विजन 2 से काफी बेहतर है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज़ (Noise) ने अपनी एक और शानदार स्मार्टवॉच (SmartWatch) लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच नॉइज़ कलरफिट विजन 3 (Noise ColorFit Vision 3) को पेश किया है, जोकि कलरफिट विजन 2 से काफी बेहतर है। नॉइज़ कलरफिट विजन 2 (Noise ColorFit Vision 2) तुलना में नॉइज़ कलरफिट विजन 3 (Noise ColorFit Vision 3) बड़े डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और प्रीमियम लुक के साथ आती है।

पढ़ें :- ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

नॉइज़ कलरफिट विजन 3 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले (410×502 पिक्सल रिजॉल्यूशन), डिजिटल क्राउन और एक साइड बटन कॉम्बो भी दिया जाता है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में ऑटो स्पोर्ट्स डिटेक्शन, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्रेथ प्रैक्टिस फंक्शनलिटी, एक फीमेल साइकिल ट्रैकर, spO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकर जैसी हेल्थ फीचर्स हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.3 और “TRU SYNC” टेक्नोलॉजी के साथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेसेस, जेस्चर कंट्रोल, स्मार्ट डीएनडी और 100 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

अगर आपको बारिश या पानी में स्मार्टवॉच (SmartWatch) के खराब होने की टेंशन है तो टेंशन करने की जरूरत नहीं। यह पानी में खराब नहीं होगी। नॉइज कलरफिट विजन 3 (Noise ColorFit Vision 3) स्मार्टवॉच के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। वॉच की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि इसको बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिन और कॉलिंग के साथ 2 दिन तक चलाया जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच को पांच कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, क्लासिक ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन, जेट ब्लैक: एलीट एडिशन और ग्लॉसी सिल्वर में लॉन्च किया गया है। वॉच के सिलिकॉन और लेदर वेरियंट की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि मेटल स्ट्रैप वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है। नॉइज कलरफिट विजन 3 (Noise ColorFit Vision 3) को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...