Smriti Irani in Ayodhya : केंद्रीय मंत्री और अमेठी से निवर्तमान सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) आज रविवार को अयोध्या पहुंची। जहां पर उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने रामलला की एक तंबू से भव्य मंदिर तक की यात्रा को एक बड़े उत्सव के रूप में देखा है। जिसके लिए वह खुद को भाग्यशाली समझती हैं।
Smriti Irani in Ayodhya : केंद्रीय मंत्री और अमेठी से निवर्तमान सांसद स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) आज रविवार को अयोध्या पहुंची। जहां पर उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद स्मृति ईरानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने रामलला की एक तंबू से भव्य मंदिर तक की यात्रा को एक बड़े उत्सव के रूप में देखा है। जिसके लिए वह खुद को भाग्यशाली समझती हैं।
दरअसल, भाजपा ने स्मृति ईरानी को एक बार फिर अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह सोमवार को नामांकन दाखिल करने वाली हैं। इससे पहले रविवार को वह धार्मिक यात्राओं के जरिए अपनी राजनीति साधने की कोशिश में हैं। इसी कड़ी में स्मृति ईरानी रविवार को अयोध्या पहुंची हैं। यहां पर हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं ऐसे युग में पैदा हुआ हूं, जिसने रामलला की एक तंबू से भव्य मंदिर तक की यात्रा को एक बड़े उत्सव के रूप में देखा है।’
उन्होंने कहा, ‘साधु-संतों का आशीर्वाद मानसिक स्थिरता तो बढ़ाता ही है, साथ ही सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा भी देता है। आज मैंने देश की खुशहाली और प्रधानमंत्री जी की सलामती और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।’ बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अयोध्या और अमेठी के 9 मंदिरों के दर्शन करेंगी।