1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. तीखे हुए ’सूरज दादा’ के ’तेवर’….30 जिलों में लू का अलर्ट

तीखे हुए ’सूरज दादा’ के ’तेवर’….30 जिलों में लू का अलर्ट

प्रदेश में गर्मी के तेवर है...कहीं लू चल रही है तो कहीं दोपहर होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगता है। एक बार फिर प्रदेश के तीस जिलों में लू चलने की संभावना जताते हुए लोगों से बचाव की अपील की है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश में गर्मी के तीखे  तेवर है…कहीं लू चल रही है तो कहीं दोपहर होने के बाद सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगता है। अप्रैल माह के इस दूसरे सप्ताह में ही गर्मी के तेवर तीखे हो गए है। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के तीस जिलों में लू चलने की संभावना जताते हुए लोगों से बचाव की अपील की है।

पढ़ें :- Indore Water Contamination : 26 पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरियल संक्रमण, NHRC ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से दो हफ़्ते के अंदर मांगी विस्तृत रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुना, रतलाम और नर्मदापुरम जैसे शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जहां लू भी चली। मौसम विभाग ने जबलपुर और ग्वालियर समेत कुल 30 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार, धार में न केवल दिन बल्कि रातें भी गर्म रहेंगी। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। राज्य के कई जिलों में लू की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा इनमें शामिल हैं। 10 अप्रैल को भी रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में लू चलने की संभावना है।

पढ़ें :- Indore Contaminated Water Case : हाईकोर्ट ने मोहन यादव सरकार को लगाई फटकार, कहा- ये गंभीर लापरवाही है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...