HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. टीचर ने हिंदू स्टूडेंट की कलाई से काटा कलावा, समाज में फैला गुस्सा और नाराजगी

टीचर ने हिंदू स्टूडेंट की कलाई से काटा कलावा, समाज में फैला गुस्सा और नाराजगी

The Teacher cut the Kalawa: हिन्दू धर्म में लोग अपने हाथ की कलाई पर धार्मिक धागा यानी कलावा बांधते हैं, माना जाता है कि यह पवित्र धागा हमारी नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है। साथ ही हमें इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। हालांकि, साउथ अफ्रीका में एक टीचर की ओर से कथित तौर पर इसका अपमान किया गया है। जिसको लेकर हिंदू समाज में गुस्सा और नाराजगी फैल गई है। In

By Abhimanyu 
Updated Date

The Teacher cut the Kalawa: हिन्दू धर्म में लोग अपने हाथ की कलाई पर धार्मिक धागा यानी कलावा बांधते हैं, माना जाता है कि यह पवित्र धागा हमारी नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करता है। साथ ही हमें इससे देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। हालांकि, साउथ अफ्रीका में एक टीचर की ओर से कथित तौर पर इसका अपमान किया गया है। जिसको लेकर हिंदू समाज में गुस्सा और नाराजगी फैल गई है।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप को डॉलर के कमजोर होने का सता डर; बार-बार BRICS देशों को दे रहे धमकी

रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ अफ्रीका के एक स्कूल में टीचर ने कथित तौर पर एक हिंदू स्टूडेंट की कलाई से कलावा काट दिया। यह घटना पिछले सप्ताह क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई थी। वहीं, हिंदू समुदाय ने इस घटना को असंवेदनशील बताते हुए इसकी निंदा की है। साउथ अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने शिक्षक की इस हरकत के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना के आरोपी टीचर का दावा है कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, संविधान में धार्मिक अधिकारों और स्वतंत्रता के साउथ अफ्रीका चार्टर में धर्म सहित विभिन्न आधारों पर भेदभाव की मनाही है। स्थानीय सरकार ने भेदभावपूर्ण प्रथाओं से संबंधित किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए वैधानिक मानवाधिकार आयोग की स्थापना की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...