HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की ACP से नोकझोंक, आचार संहिता का हवाला देते हुए गले से पार्टी का पटका उतरवाया

सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की ACP से नोकझोंक, आचार संहिता का हवाला देते हुए गले से पार्टी का पटका उतरवाया

यूपी (UP) के बागपत जनपद (Baghpat District) के बड़ौत में ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को बधाई देकर वोट मांग रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा (SP-Alliance Candidate Pandit Amarpal Sharma) की एएसपी से नोकझोंक हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बागपत। यूपी (UP) के बागपत जनपद (Baghpat District) के बड़ौत में ईद पर नमाज पढ़कर फूंसवाली मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को बधाई देकर वोट मांग रहे सपा-गठबंधन प्रत्याशी अमरपाल शर्मा (SP-Alliance Candidate Pandit Amarpal Sharma) की एएसपी से नोकझोंक हुई। जिनको नोकझोंक के दौरान आचार संहिता (Code of Conduct) का हवाला देते हुए एएसपी ने फटकार लगाई। इसके बाद उनके गले से पार्टी का पटका उतरवा दिया। जिसके बाद सपा प्रत्याशी वहां से चले गए।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

नगर में स्थित फूंसवाली मस्जिद (Phunswali Mosque) में गुरुवार की सुबह नमाज पढ़कर लोग बाहर निकल रहे थे। मस्जिद के बाहर सपा-गठबंधन उम्मीदवार पंडित अमरपाल शर्मा (SP-Alliance Candidate Pandit Amarpal Sharma) लोगों को ईद की बधाई दे रहे थे और उनसे वोट भी मांग रहे थे।

इसी दौरान वहां एएसपी एनपी सिंह (ASP NP Singh) और सीओ सवि रत्न गौतम (CO Savi Ratna Gautam) पहुंच गए। एएसपी ने सपा प्रत्याशी को धार्मिक स्थल पर प्रचार करने व वोट मांगने से रोका और गले से पार्टी का पटका उतारने के लिए कहा। इससे दोनों के बीच नोकझोंक हुई। उसके बाद सपा उम्मीदवार के गले से पटका उतार दिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...