उज्जैन। उज्जैन जिले के एसपी प्रदीप शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर उतरे...वे हर उन स्थानों पर पहुंचे जहां शराब की दुकानें संचालित होती थी। एसपी शर्मा ने यह देखा कि कहीं किसी दुकान से चोरी छुपे शराब की बिक्री तो नहीं हो रही है या फिर जो निर्देश सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दिए है उसका पालन हो रहा है या नहीं।
गौरतलब है कि सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करा दी है और इस निर्देश का पालन कराने के लिए भी अफसरों ने मैदान संभाल लिया है।
मुख्यमंत्री की मंशा को पूर्ण करने हेतु और पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा स्वयं नगर निगम क्षेत्र में शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबंधित करने में पृथक पृथक टीम गठित कर प्रमुख शराब ठिकानों पर जाकर आदेश के पालन को कराया सख़्ती से पालन एवं सुनिश्चित किया कि शराब की बिक्री एवं सेवन ना हो।
थाना भैरवगढ पुलिस टीम द्वारा काल भैरव क्षेत्र में प्रसाद के रूप में बिक्री होने वाली शराब की दुकानों पर चेकिंग कर दुकानदारों से शराब बिक्री ना करने की समझाइश दी गई व बिक्री ना करने के संबंध में शपथ पत्र भी भरवाये गए। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में शराब बंदी का सख़्ती से पालन कराया जा कर सभी सरकारी एवं निजी शराब की दुकानों पर शराब विक्री बंद की गई साथ ही प्रमुख इलाकों में निगरानी भी बढ़ायी गई हैं।