1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर जा सकती है किसी भी हद तक, अपने नेताओं को आगे करके करवा रही है विवादित बयानबाजी : मायावती

सपा दलित वोटों के स्वार्थ की खातिर जा सकती है किसी भी हद तक, अपने नेताओं को आगे करके करवा रही है विवादित बयानबाजी : मायावती

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा नेता रामजी लाल सुमन के बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सपा अपनी पार्टी के दलित नेताओं को आगे करके विवादित बयानबाजी करा रही है। ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों बताएं तो यह उचित होगा।

पढ़ें :- ऐसा कानून क्यों बनाया गया जो चुनाव आयोग को चुनाव के 45 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने की अनुमति देता है: राहुल गांधी

मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।

क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहां किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से ज़रूर बचना चाहिए।

साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक़ बने हैं।

 

 

पढ़ें :- Video: पूर्व CJI पर जूता फेंकने वाले राकेश किशोर की वकील ने चप्पल से की पिटाई तो लगाने लगा- सनातन धर्म की जय हो के नारे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...