1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गुंडागर्दी मुक्त यूपी के लिए सपा बन रही है समाप्तवादी पार्टी…अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने साधा निशाना

गुंडागर्दी मुक्त यूपी के लिए सपा बन रही है समाप्तवादी पार्टी…अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने साधा निशाना

लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड बहुमत मिलते हुए दिख रही है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल के दावे को खारिज कर रहा है। इन सबके बीस डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 2024 से 2047 तक भाजपा ही भाजपा कमल ही कमल खिलेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे। चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड बहुमत मिलते हुए दिख रही है। हालांकि, विपक्षी दल इस एग्जिट पोल के दावे को खारिज कर रहा है। इन सबके बीस डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 2024 से 2047 तक भाजपा ही भाजपा कमल ही कमल खिलेगा।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, सपा बहादुर अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें, 2024 से 2047 तक भाजपा ही भाजपा कमल ही कमल खिलेगा। सपा होगी सफ़ा, गुंडागर्दी मुक्त यूपी के लिए सपा बन रही है समाप्तवादी पार्टी। 4 जून 400 पार,फिर एक बार मोदी सरकार।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। वहीं, इसको लेकर सभी पार्टियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...