1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सोनौली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सोनौली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर कहीं केक काटा गया तो कहीं फल और मिठाई वितरित कर खुशियां साझा की गईं।

पढ़ें :- पुण्यतिथि पर स्मरण : चंद्रशेखर थे इंसानियत की मिसाल

सोनौली नगर पंचायत के जानकी नगर वार्ड स्थित सपा नेता बैजू यादव के आवास पर भी पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर जन्मदिन समारोह का आयोजन किया। सभी ने केक काटा, मिठाइयों का वितरण किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. दिलीप यादव, बुद्धू निषाद, गंगा प्रजापति, उस्मान गनी, प्यारे लाल, दिनेश यादव, राहुल मद्धेशिया, भोला यादव, सुदामा, जुगेश, देवेंद्र, बिपिन गौतम सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर अखिलेश यादव के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया।

पढ़ें :- यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के हादसे में हुईं घायल, काफिले के सामने अचानक कार आने से टकराईं गाड़ियां
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...