HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर तीखा हमला, बोले-जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री, पीएम और उनके कई मंत्री नफरत फैलाए, कांग्रेस ने नहीं

फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर तीखा हमला, बोले-जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्री, पीएम और उनके कई मंत्री नफरत फैलाए, कांग्रेस ने नहीं

कांग्रेस पार्टी पर पीएम मोदी (PM Modi) के तरफ से की गई टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (National Conference chief Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू में नफरत को किसने जन्म दिया? क्या कांग्रेस ने ऐसा किया? गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए और उनके कई मंत्री नफरत फैलाने आए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस पार्टी पर पीएम मोदी (PM Modi) के तरफ से की गई टिप्पणी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (National Conference chief Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू में नफरत को किसने जन्म दिया? क्या कांग्रेस ने ऐसा किया? गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए और उनके कई मंत्री नफरत फैलाने आए। फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)ने कहा कि हमने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया और न ही कभी करेंगे।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

‘जो सरकार सत्ता में आती है, वह विधायकों को मनोनीत करती है’

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 5 मनोनीत विधायकों पर उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के तहत ऐसा नहीं किया जा सकता। जो सरकार सत्ता में आती है, वह विधायकों को मनोनीत करती है। अगर वह ऐसा करते हैं तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुसार हमारी याचिका सुनेगा और हमें न्याय देगा।

पहले हम सरकार बनाएं, फिर संकल्प लेंगे : उमर अब्दुल्ला

वहीं दूसरी तरफ जेकेएनसी के उपाध्यक्ष (JKNC Vice President) और नवनिर्वाचित विधायक उमर अब्दुल्ला (MLA Omar Abdullah)  ने कहा कि विधायक दल का नेता चुना जाए, फिर गठबंधन का नेता तय किया जाएगा और हम राजभवन जाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करेंगे। पीएम मोदी ने हमें बधाई दी और मैंने उनका शुक्रिया अदा किया। मैंने उनसे कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक सहयोगात्मक माहौल में मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं। राज्य का दर्जा बहाल करने पर उन्होंने कहा कि पहले हम सरकार बनाएं। हम एक संकल्प लेंगे और दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों से मिलेंगे।

पढ़ें :- राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास : केशव मौर्य

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...