HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Stella Assange : स्टेला असांजे ने जूलियन की रिहाई के लिए ऑस्ट्रेलियाई सांसदों का जताया आभार

Stella Assange : स्टेला असांजे ने जूलियन की रिहाई के लिए ऑस्ट्रेलियाई सांसदों का जताया आभार

टॉप सीक्रेट का खुलासा करने के लिए मशहूर जूलियन असांजे की पत्नी स्टेला असांजे (Stella Assange, wife of Julian Assange) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन (JuAustralian Parliament House) जाकर उनके पति को रिहा कराने का अभियान चलाने वाले कई सांसदों का आभार व्यक्त किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Stella Assange : टॉप सीक्रेट का खुलासा करने के लिए मशहूर जूलियन असांजे की पत्नी स्टेला असांजे (Stella Assange, wife of Julian Assange) ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन (JuAustralian Parliament House) जाकर उनके पति को रिहा कराने का अभियान चलाने वाले कई सांसदों का आभार व्यक्त किया। खबरों के अनुसार, असांजे का अपने गृह देश ऑस्ट्रेलिया लौटने पर किए गए स्वागत को लेकर सांसदों के बीच मतभेद हैं। स्टेला असांजे ने कहा, जूलियन बहुत खुश हैं और ऑस्ट्रेलियाई लोगों, संसद सदस्यों और सरकार तथा विपक्ष के भी आभारी हैं जो उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाने के वास्ते एक साथ आएं।

पढ़ें :- Jaishankar Pakistan Visit : SCO समिट के लिए आज पाकिस्तान पहुंचेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

असांजे ने एक समझौते के तहत अमेरिकी सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज (confidential document) हासिल करने और उन्हें प्रकाशित करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है।इसके बाद इस मामले में 14 साल की कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है। उन्होंने जुर्म स्वीकार करने के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद से सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। ‘ब्रिंग जूलियन असांजे होम पार्लियामेंट्री ग्रुप’ अभियान की शुरुआत 2019 में कुछ सांसदों ने की थी और बाद में 47 सांसदों ने इसे समर्थन दिया था। सांसदों के बीच इस पर आम सहमति बढ़ी थी कि 2010 में इराक तथा अफगानिस्तान में अमेरिका के युद्ध से जुड़े लगभग पांच लाख दस्तावेजों को लीक करने को लेकर विकिलीक्स पर मुकदमा काफी लंबे वक्त से चल रहा है।

बहरहाल, स्टेला असांजे ने दलील दी कि उनके पति पर कभी आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जुर्म स्वीकार किया है। यह मामला पत्रकारिता, मानक पत्रकारिता (Standard journalism), समाचार एकत्रित करने तथा प्रकाशित करने की गतिविधि का अपराधीकरण करता है।’’ दक्षिण अफ्रीका में जन्मी वकील स्टेला (Lawyer Stella) ने 2022 में जेल में असांजे से शादी की थी। उन्होंने अपने पति के भविष्य के करियर के बारे में कुछ संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (असांजे) हर दिन महासागर में तैराकी करने की सोच रहे हैं। अच्छे बिस्तर पर सोने, अच्छा खाना खाने और अपनी आजादी का जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं।

पढ़ें :- IMC 2024 : पीएम मोदी, बोले- भारत ने टेलीकॉम क्षेत्र में जो प्रगति की वह अकल्पनीय, हम जल्द ही 6G पर भी करने जा रहे हैं काम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...