1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. ‘स्मृति कल्प’ के माध्यम से कथाकार मालती जोशी को किया गया याद , आयोजन में जुटे दिग्गज साहित्यकार

‘स्मृति कल्प’ के माध्यम से कथाकार मालती जोशी को किया गया याद , आयोजन में जुटे दिग्गज साहित्यकार

इंदौर के जाल सभागृह में विगत दिनों दो दिवसीय आत्मीय साहित्यिक  आयोजन कर देश की ख्यातिलब्ध कथाकार , पद्मश्री से अलंकृत मालती जोशी को याद किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मालती जी सुपुत्रों ऋषिकेश और सच्चिदानंद द्वारा किया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...