बॉलीवुड एक्टरराजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यह फिल्म अगले महीने 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। अब स्त्री 2 के ट्रेलर को लेकर भी काउंटडाउन शुरू हो गया है।
Stree 2 Movie New Poster Out: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यह फिल्म अगले महीने 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। अब स्त्री 2 के ट्रेलर को लेकर भी काउंटडाउन शुरू हो गया है। यह 18 जुलाई को सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया जाएगा।
ट्रेलर की रिलीज से पहले अब मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसमें राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आ रहे हैं। फिल्म का यह ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है। जिसमें फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। अब फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने में भी ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यहां मूवी के इस नए पोस्टर पर एक नजर डालते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- 'Bhool Chook Maaf' Teaser Released: राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर रिलीज
सोशल मीडिया पर राजकुमार राव ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हो जाइये तैयार आ रहा है #बिक्की अपने सबसे पसंदीदा गैंग के साथ और साल की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी के लिए #स्त्री जी के साथ। स्त्री 2 का ट्रेलर कल आएगा। यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2024 को लौटने वाली है।’ इससे सिर्फ एक दिन पहले श्रद्धा कपूर ने भी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें स्त्री की चोटी नजर आ रही है। मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अब दोगुनी होती जा रही है।