HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो: मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

पढ़ें :- Viral video: गाजियाबाद में महिला और पुरुष वकील में जमकर मारपीट, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

फरियादियों की समस्या सुनवाई के दौरान प्रार्थी ने अवगत कराया कि ग्राम अमराई की सरकारी भूमि खसरा संख्या 960 स पर किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को तत्काल रोक के जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त के संदर्भ में मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व व नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचे कर उक्त भूमि का चिन्हांकन/सीमांकन करते हुए सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए।

उक्त के पश्चात शिकायतकर्ता विशाल कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम सभा हासेमऊ के गाटा संख्या 125/213 स्थित ग्राम हासेमऊ में राजस्व अभिलेख में मरघट/शमशान के नाम से दर्ज है। उपरोक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके कुछ लोगों के द्वारा क्रय-विक्रय किया जा रहा है जिससे ग्राम वासियों को शव दफन करने में बहुत कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। उक्त के संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिया जा चुका है परंतु किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंडलायुक्त ने तहसीलदार को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने जन सुनवाई के दौरान कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाये। तहशील दिवस रजिस्टर के अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि शिकायतों में गलत आख्या लगाने व कार्य मे शिथिलता बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंश निर्धारण की जो भी शिकायतें आ रही है उन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

पढ़ें :- Saharanpur News: रेस्टोरेंट में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...