1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण,चिड़ियाघर से रेल म्यूजियम तक मिला ज्ञान और रोमांच

आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण,चिड़ियाघर से रेल म्यूजियम तक मिला ज्ञान और रोमांच

आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण,चिड़ियाघर से रेल म्यूजियम तक मिला ज्ञान और रोमांच

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आदर्श जूनियर हाई स्कूल नौतनवा द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को गोरखपुर के प्रमुख शैक्षणिक एवं मनोरंजन स्थलों का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्होंने पुस्तकों से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन से जुड़ा ज्ञान प्राप्त किया।

पढ़ें :- UP News : मेडिकल कॉलेज में तेज धमाके के साथ फटी ऑटोक्लेव मशीन, ऑपरेशन थिएटर हुआ धुआं-धुआं, जांच टीम गठित

भ्रमण की शुरुआत चिड़ियाघर से हुई, जहाँ बच्चों ने विभिन्न जंगली जानवरों, पक्षियों एवं रींगने वाले जीवों को नज़दीक से देखा। चिड़ियाघर में लगे सूचना पट्टों के माध्यम से बच्चों ने जानवरों की प्रजाति, उनके जीवन-चक्र और संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल कीं। बड़े जानवरों को पहली बार साक्षात देखकर बच्चे बेहद प्रसन्न और उत्साहित नजर आए।

 

इसके बाद विद्यार्थियों को 7D थिएटर ले जाया गया, जहाँ उन्होंने रोमांचक और ज्ञानवर्धक शैक्षणिक फिल्म का आनंद लिया। इस आधुनिक अनुभव ने बच्चों को विज्ञान और कल्पना की दुनिया से जोड़ा। तत्पश्चात बच्चों ने झील/नदी में नौका विहार किया, जहाँ शिक्षकों ने उन्हें प्रकृति, जल-जीव और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी।

भ्रमण का अंतिम पड़ाव रेल म्यूजियम रहा। यहाँ बच्चों ने भाप इंजन, डीजल इंजन, खिलौना ट्रेन तथा ऐतिहासिक रेल डिब्बों को देखा। संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी और मॉडलों के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारतीय रेल के इतिहास, विकास और तकनीकी प्रगति के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की।

पढ़ें :- सीएमएस स्कूल एक भी दिन लेट होने पर वसूलता है 400 रुपये विलंब शुल्क, अभिभावक बेहाल, नहीं हो रही कोई सुनवाई

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे न केवल उनका शैक्षणिक ज्ञान बढ़ता है, बल्कि शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के भ्रमण आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अजय जायसवाल के साथ सहायक अध्यापक आनंद कुमार गुप्त, भूपेंद्र सिंह, जीवन जायसवाल तथा महिला अध्यापिकाओं में सावित्री जायसवाल, सपना अग्रहरी, बरखा जायसवाल, नीतू गौड़, खुशी जायसवाल, साक्षी कांदू, बंदना यादव, नैना गौड़, नंदनी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं रसोइया उपस्थित रहीं।

शैक्षणिक भ्रमण ने बच्चों में जिज्ञासा, अवलोकन और समूह में सीखने की भावना को और मजबूत किया, जिससे उनका ज्ञान अधिक स्थायी और जीवन्त बन सका।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कल दी जाएगी जल समाधि

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...