HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुब्रमण्यम बोले- 2011 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था और 2021 में 164 वें नंबर पर पहुंचाया

सुब्रमण्यम बोले- 2011 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश था और 2021 में 164 वें नंबर पर पहुंचाया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) आए दिन ​किसी न किसी बहाने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते रहते हैं। सोमवार को एक ट्वीट कर केंद्र की आर्थिक नीतियों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विश्व के 193 देशों में भारत 164 वें नंबर पर तेजी से बढ़ता हुआ देश है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) आए दिन ​किसी न किसी बहाने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते रहते हैं। सोमवार को एक ट्वीट कर केंद्र की आर्थिक नीतियों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विश्व के 193 देशों में भारत 164 वें नंबर पर तेजी से बढ़ता हुआ देश है।

पढ़ें :- Viral video: बीजेपी प्रत्याशी व सांसद जगदंबिका पाल लड़खड़ा कर मंच पर गिर पड़े

जबकि 2011 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (India Third Largest Economy) वाला देश था और अब 2021 में 164 वें नंबर पर पहुंचा दिया है।

पढ़ें :- भाजपा उम्मीदवार जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन,अगले 24 घंटे तक प्रचार पर लगाई रोक

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर मोदी सरकार को चेताया है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार से कहा कि लंका की भीड़ कहीं भारत में रिफ्यूजी न बन जाए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि श्रीलंका के निर्वाचित नेताओं के घरों की निजता पर आक्रमण और भीड़ की ट्विटर पर अभद्र भाषा को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि श्रीलंका में वर्तमान संकट इंजीनियर्ड है। भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाद में यह भीड़ भारत में शरणार्थियों न बन जाए।

स्वामी ने श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों पर भी निशाना साधा। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि यह देखकर खुशी होती है कि ट्विटर पर भारतीय कुल मिलाकर सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ट्विटर पर श्रीलंकाई भीड़ अश्लील और असभ्य हैं। सभ्य श्रीलंकाई लोगों को इस भीड़ का विरोध करना चाहिए और उन्हें उनकी जगह दिखानी चाहिए।

वहीं स्वामी ने श्रीलंका को सैन्य मदद देने की वकालत की है। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि गोटाबाया और महिंदा राजपक्षे दोनों ही प्रचंड बहुमत के साथ एक स्वतंत्र चुनाव में चुने गए थे। भारत भीड़ को ऐसे वैध चुनाव को पलटने की अनुमति कैसे दे सकता है? तब हमारे पड़ोस का कोई भी लोकतांत्रिक देश सुरक्षित नहीं रहेगा। अगर राजपक्षे भारत की सैन्य मदद चाहते हैं तो हमें देनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...