HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले आत्मघाती हमला, एक दर्जन लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले आत्मघाती हमला, एक दर्जन लोगों की मौत और 30 से ज्यादा घायल

ये विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में हुआ है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पिशिन में विस्फोट का संज्ञान लिया है और सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने प्रांतीय मुख्य सचिव और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

इस्लमाबाद। पाकिस्तान में 8 फरवरी से होने वाले आम चुनाव से पहले एक बड़ा विस्फोट हुआ है। इसमें करीब एक दर्जन लोगों की जान जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बुधवार के निर्दलीय उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में  एक दर्जन लोगों की जान चली गयी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

ये विस्फोट बलूचिस्तान के पिशिन जिले में हुआ है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पिशिन में विस्फोट का संज्ञान लिया है और सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने प्रांतीय मुख्य सचिव और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।

पिशिन के उपायुक्त जुम्मा दाद खान के अनुसार, यहां निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार काकर के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट हुआ है। कहा जा रहा है कि इसमें 14 लोगों की जान गयी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान निर्वाचन आयोग की चुनावी सूची से पता चला है कि काकर एक स्वतंत्र उम्मीदवार हैं जो पीबी.47 लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका चुनाव चिह्न कटोरा है। वहीं, अंतरिम बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अली मर्दन खान डोमकी ने पिशिन में हुए विस्फोट की निंदा की है और आंतरिक मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है।

पढ़ें :- Pakistan : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में 2 आतंकवादी मारे गए , 5 गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...