जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद पूरे देश में रोष है. बीते 22 अप्रैल को हुई इस आतंकवादी घटना के बाद आम लोग से लेकर सेलिब्रिटीज अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की 'केसरी वीर' के मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया था कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद पूरे देश में रोष है. बीते 22 अप्रैल को हुई इस आतंकवादी घटना के बाद आम लोग से लेकर सेलिब्रिटीज अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की ‘केसरी वीर’ के मेकर्स ने हाल ही में ऐलान किया था कि ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी.
अब इस हमले के बाद सुनील शेट्टी का रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा ही रहेगा. आइए जानते हैं कि सुनील शेट्टी ने और क्या कहा है. सुनील शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमारे लिए, मानवता की सेवा भगवान की सेवा है. सर्वशक्तिमान सबकुछ देखेगा और जवाब देगा. अभी, हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलान की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उन्हें दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है, और हमेशा हमारा ही रहेगा. इसलिए सेना, नेता और हर कोई प्रयास में शामिल है. हमें नागरिक की तरफ से एक ही फैसला कहना है कि आज से अगली छुट्टी से हमारी होगा, वो कश्मीर में ही होगी औऱ कहीं नहीं होगी. उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर है नहीं.
View this post on Instagram
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि उन्होंने हमले के बाद अधिकारियों से बात की थी. एक्टर ने कहा, ‘मैंने खुद सामने से फोन कर के बोला है कि अगर कल आपको लगता है कि हमें वहां आना है, टूरिस्ट की हैसियत से या आर्टिस्ट से हमें वहां शूटिंग करनी है या घूमने जाना है, हम जरूर आएंगे. जो कश्मीर बच्चे हैं, उनकी कोई गलती नहीं है.’ गौरतलब है कि सुनील शेट्टी के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने पहलगाम हमले पर रिएक्शन दिया है.