नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) ने कहा भारत अंतरिक्ष से अद्भुत दिखता (India looks amazing from space) है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा और यकीन है कि मैं अपने पिता के देश (भारत) जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी तथा अंतरिक्ष के बारे में अपने अनुभव साझा करूंगी। ‘एक्सिओम मिशन’(‘Axiom Mission’) पर जा रहे भारतीय नागरिक शानदार हैं।” उन्होंने ये टिप्पणी ‘एक्सिओम मिशन 4′ (एक्स-4) वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्री मिशन (Commercial Astronaut Mission) का जिक्र करते हुए कीं, जिसमें भारत के मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला (India’s mission pilot Shubhanshu Shukla) भी शामिल होंगे।
लखनऊ में जन्मे शुक्ला, 1984 में अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी राकेश शर्मा के बाद भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास वहां अपने देश का हीरो होगा जो इस बारे में बात कर सकेगा कि उनके दृष्टिकोण से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( International Space Station ) कितना अद्भुत है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं किसी समय उनसे मिल पाऊंगी और हम भारत में जितना संभव हो सके उतने लोगों के साथ अपने अनुभव साझा कर सकेंगे, क्योंकि यह एक महान देश है, एक अद्भुत लोकतंत्र है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाले देशों में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रहा है और हम इसका हिस्सा बनना तथा उनकी मदद करना पसंद करेंगे।”