HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Super Blue Moon : अद्भुत ब्लू मून आज देखने को मिलेगा, दुर्लभ नजारा दिखाई पड़ता है

Super Blue Moon : अद्भुत ब्लू मून आज देखने को मिलेगा, दुर्लभ नजारा दिखाई पड़ता है

इस साल 30 अगस्त की रात आसमान पर अद्भुत ब्लू मून देखने को मिलेगा। सुपर ब्लू मून एक खगोलीय घटना है। ये आश्चर्यजनक नजारा ढाई तीन साल में एक बार घटती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Blue Moon 2023 : इस साल 30 अगस्त की रात आसमान पर अद्भुत ब्लू मून देखने को मिलेगा। सुपर ब्लू मून एक खगोलीय घटना है। ये आश्चर्यजनक नजारा ढाई तीन साल में एक बार घटती है। में एक बार दिखायी पड़ता है। इसका आकार सामान्य दिनों से बड़ा दिखाई पड़ता है। इस सुपर ब्लू मून को सुपरमून भी कहते हैं। 30 अगस्त के दिन पूर्णिमा है और इस दिन रक्षाबंधन भी है। यह ऐसी घटना है जिस दिन चांद धरती के सबसे करीब होता है। सुपर ब्लू मून आकार में सामान्य दिनों से 40 फीसदी तक बड़ा और 30 फीसदी तक अधिक चमक के साथ नजर आ सकता है। इस साल होने वाले चार सुपरमैन में से सबसे बड़ा होगा और चंद्रमा पृथ्वी से 3,57,344 किलोमीटर की दूरी पर होगा जिससे यह औसत से बड़ा दिखाई देगा।

पढ़ें :- Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शारीरिक बनावट के बारे में बारीकी से बताया गया है , जानें  जिन लोगों का होंठ लाल होता है वो कैसे होते हैं

नासा के अनुसार, यह अगस्त का दूसरा फुल मून (Full Moon) यानी पूर्ण चांद होगा, और यह स्काई एंड टेलेस्कॉप मैगजीन 1946 के द्वारा नई परिभाषा वाला ब्लू मून होगा। नासा का यह भी कहना है कि फुल मून हर 29.5 दिनों पर लगता है जिस चलते फरवरी में कभी भी ब्लू मून नहीं लग सकेगा।

इस सुपर ब्लू मून को सूर्यास्त के बाद देखा जाना शुरू हो जाएगा। 30 अगस्त की रात तकरीबन 8:37 PM EDT (ईस्टर्न डेयलाइट टाइम) के करीब इसे सही तरह से देखा जा सकता है। यूरोप में यह थोड़ी देर बाद दिखेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...