तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin) की सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर की गई टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई है।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin) की सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर की गई टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनके इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। आप एक मंत्री हैं। आपको ऐसी टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए।
बता दें कि उदयनिधि के खिलाफ सनातन धर्म (Sanatan Dharma) पर विवादित टिप्पणी के मामले में अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं। इसी मामले में उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से सभी एफआईआर (FIR) की एक साथ सुनवाई करने की अपील की है। हालांकि, कोर्ट ने स्टालिन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप अभिव्यक्ति के अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन करें और फिर अनुच्छेद 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पास सुरक्षा के लिए आते हैं।