मोहर्रम को लेकर नो-मैन्स-लैंड पर बढ़ाई गई निगरानी, यात्रियों की हो रही सघन जांच
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भगवानपुर के नो-मैन्स-लैंड क्षेत्र में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के इस सीमावर्ती गांव में नेपाल से भारत आने-जाने वाले यात्रियों की एसएसबी और पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है। उनके नाम-पते दर्ज किए जा रहे हैं और प्रत्येक व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
गुरुवार की शाम एसएसबी इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार यादव और भगवानपुर चौकी प्रभारी अमित रंजन सिंह के नेतृत्व में सीमा पर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पगडंडी रास्तों से आने-जाने वाले स्थानीय लोगों एवं नेपाल से आए यात्रियों की पूरी जानकारी जुटाई गई।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद इस मार्ग से केवल आपातकालीन सेवाओं को ही आवाजाही की अनुमति है। साथ ही भारत और नेपाल सरकार द्वारा इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि “सीमा पार से किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की आशंका को देखते हुए मुख्य मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण पगडंडियों व वैकल्पिक रास्तों पर भी सख्त निगरानी की जा रही है। सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।”
मोहर्रम के मद्देनज़र प्रशासन ने साफ किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।