Suryakumar Yadav Injury Update: पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। एकतरफ जहां वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। सूर्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में चोटिल हुए थे। अब उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
Suryakumar Yadav Injury Update: पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। एकतरफ जहां वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले से ही टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। सूर्या हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में चोटिल हुए थे। अब उनका अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टखने की चोट के चलते सात सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, जिसे 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली थी। कथित तौर पर सूर्यकुमार के टखने में ग्रेड- II चोट लगी है। चोट की गंभीरता को देखते हुए लगता है कि वह अब 11 जनवरी 2024 से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप खेलने से पहले भारत के लिए यह एक मात्र टी-20 सीरीज है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर सूर्य कुमार यादव नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम के कप्तान के रूप में केएल राहुल, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे दिखाई पड़ रहा है। जिसमें केएल राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान भी रहे हैं। दूसरी तरफ शुबमन गिल भारत के एक उभरते खिलाड़ी हैं और उनको हाल ही में गुजरात टाइटन्स ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है। ऐसे में उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, श्रेयस अय्यर भी टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रह चुके हैं और केकेआर ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपना नया कप्तान भी बनाया है। इन तीनों को खिलाड़ियों को आगामी सीरीज में कप्तानी सौंपे जाने की पूरी संभावना है।