1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Syria clash : सीरिया में असद के समर्थकों के खिलाफ एक्शन , अंधाधुंध गोलीबारी , 200 से ज्यादा की मौत

Syria clash : सीरिया में असद के समर्थकों के खिलाफ एक्शन , अंधाधुंध गोलीबारी , 200 से ज्यादा की मौत

सीरिया में नए शासन और सत्ता छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल असद (President Bashar al-Assad) के समर्थकों के बीच हिंसा देखी गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Syria clash : सीरिया में नए शासन और सत्ता छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल असद (President Bashar al-Assad) के समर्थकों के बीच हिंसा देखी गई। खबरों के अनुसार,असद के समर्थक अलावाइट और सीरिया की नई सरकार के सुरक्षा बल के बीच गुरुवार को हिंसा शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी रही। इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई है।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद

मानवाधिकार समूह के अनुसार हालिया झड़पें तब शुरू हुईं जब सरकारी बलों ने बृहस्पतिवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान असद के वफादारों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। ‘सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नयी सरकार समर्थित लड़ाकों ने शीर, मुख्तारियेह और हफ़्फ़ा गांवों पर हमला किया जिसमें 69 पुरुषों की मौत हो गई, किसी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। संगठन के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा, ‘‘ उन्होंने सामने दिखाई देने वाले हर आदमी की हत्या कर दी।’’

लड़ाई छिड़ने वाली जगह लताकिया और टार्टस शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। नई सरकार के सुरक्षा बल अलावाइट ग्रुप पर अटैक कर रहे हैं। यह अटैक तटीय क्षेत्र में हो रहे हैं जहां अलावाइट अल्पसंख्यक का गढ़ है और असद परिवार का गढ़ है, जो अलावाइट संप्रदाय से संबंधित है।

अंतरिम राष्ट्रपति फारूक शारा ने हथियारों के प्रचलन को नियंत्रित करने की कसम खाई है, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों को हथियार डालने की चेतावनी दी है। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने जारी हिंसा पर चिंता जताई है।

मार्च 2011 से सीरिया में जारी गृहयुद्ध में पांच लाख से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। सीरिया के अधिकारियों ने हमले की बात को स्वीकार किया है लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों द्वारा असद की सरकार को गिराए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं।

पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी की कगार पर, आम जनता को खाने के लिए नहीं मिल रहा है आटा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...