HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. New Zealand T20 WC Team : न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान, IPL में खेल रहे इन खिलाड़ियों को मिला मौका

New Zealand T20 WC Team : न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान, IPL में खेल रहे इन खिलाड़ियों को मिला मौका

New Zealand Team T20 WC Team : आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी बोर्ड ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को सौंपी है, वह चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Zealand Team T20 WC Team : आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी बोर्ड ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को सौंपी है, वह चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं।

पढ़ें :- Kane Williamson World Record: विलियमसन ने शतक जड़कर बना डाला तगड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड; टूटना लगभग नामुमकिन

दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है, यह टूर्नामेंट जून से शुरू होगा। जिसके लिए स्क्वाड घोषित करने का आखिरी दिन 1 मई है। इसके बाद भी 25 मई तक टीमों में बदलाव किया जा सकेगा। इसके बाद ऐसा करने के लिए आईसीसी से परमिशन लेना होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। जिसमें 15 सदस्यीय टीम के अलावा एक खिलाड़ी को रिजर्व के रूप में है।

न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम 

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी

ट्रैवलिंग रिजर्व: बीन सियर्स

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट से पहले भारत के लिए राहतभरी खबर; न्यूजीलैंड का धक्कड़ बल्लेबाज हुआ बाहर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...