T20 World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (team india) की प्लेइंग इलेवन (playing XI) पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के निर्णय को सबसे गलत बताया है।
T20 World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया (team india) की प्लेइंग इलेवन (playing XI) पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल करने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के निर्णय को सबसे गलत बताया है।
दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उनके कंधे में भी चोट लगा हुआ था। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हॉग ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम में शामिल करके बड़ी गलती की है। पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या (Hardik Pandya) ने आठ गेंद खेले, जिसमें सिर्फ 11 रन ही बना पाए।
इस दौरान वो बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे। बैटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट भी लग गई थी, जिसके चलते वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके थे। टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज भी कुछ कमाल नहीं कर सके। ऐसे में टीम को छठे गेंदबाज की कमी खली। हार्दिक का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है और वह लंबे समय से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं।
पूर्व कंगारू स्पिनर ने कहा कि वह शार्दुल और अश्विन को अपने प्लेइंग इलेवन में रखते तो इसका फायदा टीम को जरूर मिलता। उन्होंने कहा कि, मैं शमी की जगह पर शार्दुल और पांड्या के स्थान पर अश्विन को टीम में खिलाता। उस केस में आपके पास जडेजा नंबर छह पर बैटिंग करने के लिए होते, शार्दुल सात और अश्विन आठ नंबर पर होते।