अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने अपने मंत्री खलील हक्कानी की हत्या के मामले में मंत्रालय के दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। उधर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (Terrorist organization Islamic State Khorasan Province) ने एक नया धमकी भरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा है कि वह अफगान तालिबान नेताओं पर हमले जारी रखेगा।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban Government) ने अपने मंत्री खलील हक्कानी की हत्या के मामले में मंत्रालय के दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। उधर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रोविंस (Terrorist organization Islamic State Khorasan Province) ने एक नया धमकी भरा पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा है कि वह अफगान तालिबान नेताओं पर हमले जारी रखेगा। आने वाले जो हमले होंगे और भी बुरे होंगे।
अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टरेट इंटेलिजेंस (General Directorate of Intelligence of Afghanistan) ने आरंभिक जांच के बाद शरणार्थी मंत्रालय के अंदर हुए धमाके मामले में दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इस धमाके में शरणार्थी मंत्री हाजी खलील उर रहमान हक्कानी समेत तीन लोग मारे गए थे, जबकि अनेक लोग जख्मी हुए थे। मामले की जांच के दौरान यह पता चला था कि आत्मघाती हमलावर तालिबान गृह मंत्रालय (Taliban Home Ministry) की गाड़ी से अंदर तक आया था।
उसी समय यह कहा जा रहा था कि इस मामले में आतंकवादियों की घुसपैठ मंत्रालय तक हो गई है। तालिबान प्रशासन (Taliban Administration) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बारे में एक कमीशन गठन करने का भी फैसला किया था जिसका काम सरकारी कर्मचारियों के बीच आतंकवादियों की घुसपैठ का पता लगाना था। अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टरेट इंटेलिजेंस (General Directorate of Intelligence) ने इस मामले में दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू दी है।
उधर, इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस (Terrorist organization Islamic State Khorasan Province) ने एक नया धमकी भरा पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में तालिबान की हंसी उड़ाते हुए कहा गया कि आपने कहा कि अफगानिस्तान में आईएसआईएस (ISIS) और इस्लामिक स्टेट मुजाहिदीन (Islamic State Mujahideen) का अस्तित्व ही नहीं है। तो लीजिए हमने आपके मंत्री को काबुल के मध्य में आपके मंत्रालय के अंदर घुसकर मार डाला। हम तालिबान के लिए नेताओं पर अपने हमले लगातार जारी रखेंगे। आने वाले जो हमले होंगे वह और भी बुरे होंगे। कुल मिलाकर आतंकवादी संगठन ने तालिबान प्रशासन (Taliban Administration) की जमकर खिल्ली उड़ाई है। उधर तालिबान प्रशासन (Taliban Administration) अपने सरकारी अधिकारियों और आतंकवादियों के बीच हुई सांठगांठ को खोलने में लगा हुआ है।