बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. हाल ही में कपल डिनर डेट पर स्पॉट हुआ जहां उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला.
Tamannah-Vijay Dinner Date: बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. हाल ही में कपल डिनर डेट पर स्पॉट हुआ जहां उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला.
तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग डिनर डेट कर निकली थीं. इस दौरान वे और विजय एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. डिनर डेट के बाद तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Vijay Verma) जब रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान तमन्ना दोनों हाथों से विजय का हाथ थामे दिखीं.
बॉयफ्रेंड संग डेट पर निकलीं तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने इस दौरान कैजुअल लुक कैरी किया हुआ था. उन्होंने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक पैंट और डेनिम शर्ट पेयर की थी. गले में गोल्डन पेंडेंट पहने, खुले बाल और पिंक लिप्स्टिक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं विजय वर्मा (Vijay Verma) ऑफ व्हाइट पैंट सूट पहने नजर आए.
View this post on Instagram
अपने लुक को उन्होंने ब्राउन शूज के साथ पूरा किया था. खास बात ये है कि रेस्टोरेंट से बाहर आने से लेकर अपनी गाड़ी में बैठने तक विजय और तमन्ना ने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा.इस दौरान कपल काफी खुश दिखा तो वहीं कैमरे के सामने शर्माता भी नजर आया.