HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Motors cuts EV prices : टाटा मोटर्स ने घटाए इलेक्ट्रिक कारों के दाम, जानें शुरुआती कीमत

Tata Motors cuts EV prices : टाटा मोटर्स ने घटाए इलेक्ट्रिक कारों के दाम, जानें शुरुआती कीमत

टाटा मोटर्स के चाहने वालों के लिए बडी  खुशखबरी लेकर है। दिग्गज आटो कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Motors cuts EV prices : टाटा मोटर्स के चाहने वालों के लिए बडी  खुशखबरी लेकर है। दिग्गज आटो कंपनी ने नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी  कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है।  इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए यह  एक बेहतरीन अवसर है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपनी नेक्सॉन और टियागो ईवी की कीमत ₹1,20,000 तक कम कर रही है। कीमत में कमी मुख्य रूप से इन कारों के निर्माण में उपयोग की जाने वाली बैटरी कोशिकाओं की कीमतों (battery cells prices)  में मामूली गिरावट के कारण है। इसके अलावा, जबकि टाटा ने नेक्सॉन और टियागो ईवी (Nexon and Tiago EV) की कीमत में कटौती की घोषणा की है। दोनों मॉडलों की शुरुआती कीमत क्रमशः 25,000 रुपये और 70,000 रुपये कम हो गई है।  हाल ही में लॉन्च हुई पंच ईवी की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं।

मीडियम रेंज (MR) नेक्सॉन EV की शुरुआती कीमत में 25,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं लॉन्ग रेंज (एलआर) वेरिएंट की कीमत में 1.20 लाख रुपये की कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...