HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Team India : गिल 11 और अय्यर 10 पारियों से लगातार हो रहे फ्लॉप, आखिर कब तक कोच और कप्तान रहेंगे मेहरबान

Team India : गिल 11 और अय्यर 10 पारियों से लगातार हो रहे फ्लॉप, आखिर कब तक कोच और कप्तान रहेंगे मेहरबान

Team India : हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में बल्लेबाजों का फ्लॉप होना भारत की हार की सबसे बड़ी वजह रही, यह कहना कुछ गलत नहीं होगा। इस मैच की दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए सिर्फ 231 रन की जरूरत थी, लेकिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक न सका। जिसकी वजह से टीम को 28 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India : हैदराबाद टेस्ट (Hyderabad Test) में बल्लेबाजों का फ्लॉप होना भारत की हार की सबसे बड़ी वजह रही, यह कहना कुछ गलत नहीं होगा। इस मैच की दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए सिर्फ 231 रन की जरूरत थी, लेकिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक न सका। जिसकी वजह से टीम को 28 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

पढ़ें :- Shreyas Iyer ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से मचाई तबाही; कर्नाटक के खिलाफ 55 गेंदों में जड़ दिये 114 रन

दरअसल, भारतीय के चयनकर्ताओं के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) कुछ खिलाड़ियों पर काफी मेहरबान नजर आते रहे हैं। भले ही उनके बल्ले से रन बन रहे हों या नहीं। हम बात कर रहे हैं शुबमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की। यह दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं और उनका यह फ्लॉप शो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी जारी रहा है। इस मैच में गिल ने पहली पारी में 23 रन बनाए और दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, जबकि अय्यर ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, इस मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ खुद गिल का बचाव करते नजर आए थे।

कोच राहुल द्रविड़ ने गिल का किया था बचाव

हैदराबाद टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़, खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का बचाव करते नजर आए। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था , ‘गिल एक अच्छे खिलाड़ी हैं। एक क्रिकेटर के रूप में यात्रा शुरू करते हुए कभी-कभी हम यह भूल जाते हैं कि इसमें थोड़ा समय लगता है। कुछ लोगों को तुरंत सफलता मिल जाती है, वास्तव में वह उन लोगों में से एक है जिन्होंने अपने शुरुआती कुछ दिनों में, खासकर ऑस्ट्रेलिया में, वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’

कोच ने आगे कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत से युवा खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेल रहे हैं, चाहे वह भारत हो या इंग्लैंड या वेस्टइंडीज। पिछले दो या तीन वर्षों से यह काफी चुनौतीपूर्ण विकेट रहा है।’ उन्होंने कहा था, ‘वह (गिल) सभी सही काम कर रहे हैं। वह वाकई कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह समय लगा रहा है, प्रयास कर रहा है। पिछले सीज़न में उन्होंने हमारे लिए कुछ अच्छे शतक लगाए हैं, एक बांग्लादेश में और एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में। मुझे लगता है कि वह सही रास्ते पर हैं।’

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

गिल 11 और अय्यर 10 पारियों में लगातार फ्लॉप

पिछले कई महीनों से दूसरे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करके चयनकर्ता टीम में शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका देते आए हैं, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में निराश किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गिल पिछली 11 पारियों में और अय्यर पिछली दस पारियों में 40 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाये हैं। हालांकि, एक पारी में अय्यर नाबाद लौटे थे।

गिल ने आखिरी बार मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद मानों गिल के बल्ले में जंग लग गयी है। उनकी पिछली 11 पारियों का सर्वाधिक स्कोर 36 रन रहा है। दूसरी तरफ अय्यर ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह 40 का आंकड़ा भी पार नहीं पाये हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा कब तक इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अन्य खिलाड़ियों को कब तक नजर अंदाज करते रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...