1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही बदल जाएगा टीम इंडिया का कप्तान; पंड्या-बुमराह का कटेगा पत्ता!

Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही बदल जाएगा टीम इंडिया का कप्तान; पंड्या-बुमराह का कटेगा पत्ता!

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है। पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच के भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसका ऐलान बीसीसीआई की ओर से जल्द किया जा सकता है। वहीं, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद नए कप्तान को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है। पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नए हेड कोच के भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसका ऐलान बीसीसीआई की ओर से जल्द किया जा सकता है। वहीं, गंभीर के हेड कोच बनने के बाद नए कप्तान को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने बताया कि केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का कोच बनना लगभग तय है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी इस बात की जानकारी मिल चुकी है। बता दें कि सोमवार (27 मई) को टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख थी। माना जा रहा है कि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये खिलाड़ी होगा टीम का अगला कप्तान

टीम इंडिया के वर्तमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल के हैं और उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं है। ऐसें में रोहित के बाद टीम को नए कप्तान की तलाश होगी। जिसके लिए ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम पहले से ही चर्चा में रहा है, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद दोनों खिलाड़ी इस रेस बाहर हो सकते हैं। गंभीर इस पद के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चुन सकते हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

गंभीर को अय्यर की कप्तानी पर साल 2018 से ही भरोसा है, उस समय उन्होंने दिल्ली की कप्तानी छोड़कर अय्यर को ही कप्तान बनवाया था। अय्यर के मात्र कप्तान हैं जो दिल्ली की टीम को फाइनल में लेकर गए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2020 का फाइनल खेला था, लेकिन टीम को फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, अब केकेआर की टीम ने गंभीर की मेंटरशिप और अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जीता है। 29 साल के अय्यर तीनों फॉर्मेट में फिट बैठते हैं और कप्तान के रुप में भी खुद को साबित कर चुके हैं। ऐसे में वह नए कप्तान के रूप में प्रबल दावेदार हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...