1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर सीधा अटैक, लिखा- केंद्र की सत्ता बचाने के लिए सता रहे हैं बिहार की जनता को

तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर सीधा अटैक, लिखा- केंद्र की सत्ता बचाने के लिए सता रहे हैं बिहार की जनता को

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। अपने पिता लालू प्रसाद की तरह ही उन्होंने भी एआई इमेज का प्रयोग कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  पर निशाना साधा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है। अपने पिता लालू प्रसाद की तरह ही उन्होंने भी एआई इमेज का प्रयोग कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने इन दोनों नेताओं की तस्वीर शेयर कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

बता दें कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) के हाथ में एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भष्ट्रचार। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  का कहना है कि नीतीश सरकार के राज में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है। इनके राज में खुलेआम बलात्कार, हत्या और डकैती हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने पीएम मोदी के हाथ में एक पंपलेट दिखाया। इसमें लिखा है कि केंद्र की सत्ता बचा रहे हैं, बिहार को सता रहे हैं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  ने कहा कि केंद्र की सत्ता बचाने के लिए पीएम मोदी बिहार की जनता को सता रहे हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

लालू भी बोल चुके हैं ऐसे हमला, डबल इंजन सरकार का विकास अजूबा है

बता दें कि बीते दो जुलाई राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद (Rashtriya Janata Dal supremo Lalu Prasad) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला था। उन्होंने इस बार कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी। उन्होंने पीएम  मोदी (PM  Modi) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की डिलीवरी बॉय वाली तस्वीर के साथ लिखा कि बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए हैं। इनमें से एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा है।

पढ़ें :- सिंगर सिद्धू मूसेवाला और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्यारोपी शशांक पाण्डेय को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन, अब ऑर्डर कंफर्म होने की बात कह रहे हैं। लालू प्रसाद ने आगे कहा कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। वहीं राजद ने तंज कसते हुए लिखा कि एनडीए सरकार में सड़क के बीचों बीच पेड़ है। सड़क पर नदी बह रही है। जंक्शन के बाहर सब डूबा है। डबल इंजन सरकार का विकास अजूबा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...