1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मॉर्डन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौतनवा में शुरू हुआ दस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण

मॉर्डन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौतनवा में शुरू हुआ दस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण

मॉर्डन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौतनवा में शुरू हुआ दस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: संस्कृति विभाग द्वारा संचालित भारतेन्दु नाट्य अकादमी ने दस दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण का आयोजन कस्बे में स्थित मॉर्डन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरुआत की गई। रंग कार्यशाला 25 मई तक होगी। कार्यशाला के जरिए बच्चों की मानसिक व शारीरिक क्षमताओं के विकास के अनेक प्रकार के थिएटर, खेल और अभ्यास करवाए जाएंगे।

पढ़ें :- नौतनवा में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई

प्रशिक्षण दे रहे संगम कुमार कन्नौजिया ने बताया कि शिक्षा में रंगमंच इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे विद्यार्थी में आत्मविश्वास, भावाभिव्यक्ति , रचनात्मकता तथा सामाजिक विकास होता है। बच्चों को भविष्य में चुनौतियों से जूझने में सहायता करेगी। प्रधानाचार्य विजय किशोर सिन्हा ने कार्यशाला के आयोजन पर कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखार कर उन्हें मंच प्रदान करने की बेहतरीन पहल है।

बच्चों के मन से झिझक दूर होगा और मंच पर प्रस्तुति के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर दयाल, आर्यन वर्मा, आदित्य यादव, अंकित कुमार, सारिका जायसवाल, श्रेया मौर्या, दिव्या त्रिपाठी, सुमित, अमन, राकेश, जैनुद्दीन, हेमराज, राजीव व राज आदि विद्यार्थी प्रशिक्षण में शामिल हुए।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; एनकाउंटर में मारा गया आर्म्स सप्लायर विकास उर्फ राजा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...