1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आंतकी डॉ. उमर ने मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद किया बम ब्लास्ट

आंतकी डॉ. उमर ने मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद किया बम ब्लास्ट

देश के राजधानी में बीते सोमवार हुए बम बलास्ट में एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ उमर नबी धमाके से पहले लगभग पांच घंटो तक राजधानी में घूमता रहा। इस दौराना वह मस्जिद में भी गया। आरोपी आतंकवादी डॉ उमर की गतिविधि भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने उस रास्ते का भी पता लगा लिया है, जो आतंकवादी डॉ उमर ने फरीदाबाद से भागने के बाद अपनाया था।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के राजधानी में बीते सोमवार हुए बम बलास्ट में एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ उमर नबी धमाके से पहले लगभग पांच घंटो तक राजधानी में घूमता रहा। इस दौराना वह मस्जिद में भी गया। आरोपी आतंकवादी डॉ उमर की गतिविधि भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने उस रास्ते का भी पता लगा लिया है, जो आतंकवादी डॉ उमर ने फरीदाबाद से भागने के बाद अपनाया था।

पढ़ें :- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू; सरकार पेश करेगी 14 विधेयक, विपक्ष SIR पर मोर्चाबंदी के लिए तैयार

बता दे कि बीते सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बम धमाका हुआ था। यह धमाका एक कार में हुआ था, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। बता दे कि धमाके से ठीक पहले आरोपी डॉ उमर लाल लाल किले के तुर्कमान गेट के पास स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद में गया था। आरोपी उमर मस्जिद के पास टहलते हुए देखा गया है। इसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में है। विस्फोट वाले स्थान से फैज-ए-इलाही मस्जिद विस्फोट वाली जगह से सिर्फ 2 किलोमिटर की दूरी पर है। जिस समय उमर मस्जिद महज दो किलोमीटर दूर है औा आरोपी ने मस्जिद से नमाज अदा करने के बाद निकल कर धमाका किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...