Lawrence Bishnoi gang's next target is Hafiz Saeed: पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है और हर कोई चाहता है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को इसको मुंह तोड़ जवाब दे। इस बीच कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की हत्या धमकी दी गयी है।
Lawrence Bishnoi gang’s next target is Hafiz Saeed: पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है और हर कोई चाहता है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को इसको मुंह तोड़ जवाब दे। इस बीच कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की हत्या धमकी दी गयी है।
वायरल पोस्ट में लिखा है- “ॐ जय श्री राम राम राम सभी भाइयों को जो और पहलगाम कश्मीर में हमला हुआ जो बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया इसका हम बदला जल्दी ही लेंगे इन्होंने तो हमारे नाजायज आदमी मारे हैं। हम इनके जायज मारेंगे। 1 ही ऐसा मारेंगे पाकिस्तान में घुसकर जो 1 लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम लोग गले लगाएंगे। अगर आंख दिखाओगे तो आंखे निकाल लेंगे और अगर ऐसे नीच हरकत करोगे तो ईट का जवाब पत्थर से देंगे पाकिस्तान में घुसकर। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप…जितेंद्र गोगी ग्रुप.हासिम बाबा..काला राणा. गोल्डीबरार.रोहितगोदारा. जय हिंद जय भारत।”
कथित लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस पोस्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो भी लगा है। उस पर क्रॉस का चिह्न है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कुख्यात गैंग ने आतंकी हाफिज सईद मारने की धमकी दी है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग अक्सर ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट से धमकी देता रहा है और अपने अपराधों की ज़िम्मेदारी भी लेता है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है। इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।