1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘आतंकियों के पास इतना टाइम ही कहां जो किसी का धर्म पूछे…’ कांग्रेस MLA का पहलगाम हमले पर विवादित बयान

‘आतंकियों के पास इतना टाइम ही कहां जो किसी का धर्म पूछे…’ कांग्रेस MLA का पहलगाम हमले पर विवादित बयान

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश आक्रोशित है और हर कोई मोदी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस हमले ने जहां एक बार फिर आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान को बेनकाब किया, तो वहीं धर्म पूछकर किया गए नरसंहार ने हर किसी को झकझोर रख दिया है। जिसकी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। हालांकि, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार का दावा है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला नहीं किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश आक्रोशित है और हर कोई मोदी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस हमले ने जहां एक बार फिर आतंक के पनाहगाह पाकिस्तान को बेनकाब किया, तो वहीं धर्म पूछकर किया गए नरसंहार ने हर किसी को झकझोर रख दिया है। जिसकी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है। हालांकि, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार का दावा है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला नहीं किया।

पढ़ें :- भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कल दी जाएगी जल समाधि

दरअसल, बीते मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने यूपी, कर्नाटक, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों के मासूम पर्यटकों 26 की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मौके मौजूद रहे मृतकों ने बताया कि आतंकियों ने मृतकों से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा। जिसके बाद उन्हें गोली मार दी गयी। वहीं, कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार (Congress MLA Vijay Wadettiwar) का कहना है कि आखिर आतंकियों के पास इतना समय ही कहां होता है कि वे किसी के कान में जाकर पूछें कि तुम्हारा धर्म क्या है। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ है।

वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता। इस मामले में जिम्मेदार लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। यही देशवासियों की भावना है। इसकी बजाय घटना को कोई और रंग या मोड़ देना गलत होगा। उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम की जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए। वहां सुरक्षा क्यों नहीं थी। आखिर 200 किलोमीटर तक आतंकी कैसे आ जाते हैं। क्या यह आपका इटेंलिजेंस (itintelligence) फेल नहीं है?

कांग्रेस विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गलती को मानने की बजाय आपका फोकस इस बात पर है कि धर्म (Dharma) पूछकर मारा गया। क्या आतंकियों (Terrorists) के पास इतना समय होता है कि वह लोगों के पास जाएं और कान में पूछें कि तुम्हारा धर्म क्या है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन होना चाहिए। आखिर इतनी सुरक्षा चूक कैसे हो गई। इस पर विचार करना चाहिए, लेकिन इस मामले में दूसरी तरफ ध्यान ले जाना गलत है।

पढ़ें :- नरेगा पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन पर विधेयक करेगी पेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...