1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों को मारा…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह

पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों को मारा…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे।

पढ़ें :- भारत विकास परिषद सिर्फ एक संस्था नहीं...ये है एक विचार : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया। हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे। आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह ने आगे कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से डरने वाला नहीं है। हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आज पूरी दुनिया भारत की प्रशंसा कर रही है।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर के वावोल में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन में भाग लिया। साथ ही उन्होंने गांधीनगर में 708 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास और डाक विभाग के लाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

पढ़ें :- Video: कराची में 'रामायण' का मंचन; पाकिस्तानी कलाकारों ने खूब बटोरीं प्रशंसा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...