1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. टेस्टिंग में खुलासा – एमपी के आठ जिलों में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली

टेस्टिंग में खुलासा – एमपी के आठ जिलों में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली

मध्यप्रदेश के आठ जिलों में सबसे ज्यादा पराली जलाई गई है। पराली जलाने के कारण मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी तेजी से घट रही है। 5 साल पहले जिन खेतों में एक एकड़ में 10 क्विंटल पैदावार होती थी वह मात्र 6 क्विंटल के अंदर सीमित रह गई है।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के आठ जिलों में सबसे ज्यादा पराली जलाई गई है। पराली जलाने के कारण मिट्टी की उर्वरता क्षमता भी तेजी से घट रही है। यह खुलासा हुआ है भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र में मिट्टी की हुई टेस्टिंग में। दरअसल केन्द्र ने मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से आठ हजार मिट्टी के सैंपल जांच के लिए लिए थे और इसके बाद ही यह खुलासा हुआ है।

पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी

प्रदेश के आठ जिलों में सबसे ज्यादा नरवाई जलाई गई है। इनमें नर्मदापुरम, सीहोर, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, हरदा, रायसेन, देवास और भोपाल में सबसे ज्यादा पराली जलाई गई है। 8000 में से 1700 सैंपल ऐसे जिसमें 20 से 44% भूमि की उर्वरा शक्ति घटी हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के आधार पर पैदावार की भी समीक्षा की गई है। 5 साल पहले जिन खेतों में एक एकड़ में 10 क्विंटल पैदावार होती थी वह मात्र 6 क्विंटल के अंदर सीमित रह गई है। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम जिले में पराली जलाने की 5774 घटनाएं हुई है। इसी तरह प्रदेश के सीहोर 2416, विदिशा 1445, इंदौर 1439, उज्जैन 1322, हरदा 1301, रायसेन 1186, देवास 1063, भोपाल में 338 पराली जलाने के मामले हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...